सारंगढ़। ग्राम लेन्ध्रा छोटे में हमर विधायक हमर द्वार के थीम पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पद्मा मनहर अजाआयोग उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गौसेआ सदस्य, अरुण मालाकार जिकां अध्यक्ष,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विष्णु चन्द्रा, श्रीमती शशि संतोष टंडन सरपंच, नरेश चौहान जस, छतराम निराला सेसहस अध्यक्ष गाताडीह,देवचरण साहू,राजेश भारद्वाज,सोहन, नंदु जोल्हे, शिव जाटवर की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुई। सर्वप्रथम विधायक उतरी जांगड़े व अतिथियों के आगमन पर आयोजन परिवार ने आतिशबाजी के साथ अभूत पूर्व स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक उतरी जांगड़े व पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन कियें उसके बाद करमा नृत्य के साथ समस्त ग्राम वासियों के साथ सभी अतिथियों ने गांव का भ्रमण किया।
कार्यक्रम को जिकांग्रे अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित करते हुए कहा कि – आज छग में सभी वर्ग खुशहाल हैं चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी प्रदेश में भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफी किया गया उसके बाद बिजली बिल हाफ एवं 2500 रुपये में धान खरीदी हमारी सरकार ने की आज लगातार पूरे प्रदेश में सभी वर्ग के लिए कार्य हो रहे हैं और सभी वर्ग खुशहाल हैं। कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग से पुरुषोत्तम ने भी संबोधित किया और कहा कि -आप सबको पता है छग में भूपेश बघेल की सरकार एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार विकास कार्य कर रही हैं उत्तरी जांगड़े की सक्रियता के कारण ही आज सारंगढ़ जिला बना और सारंगढ़ में सभी प्रकार की सुविधा धीरे-धीरे शुरू होगी इसी तरह आगे भी कांग्रेस पार्टी के ऊपर आप सब का आशीर्वाद बना रहे और पुन: सारंगढ़ में उत्तरी जांगड़े को विधायक चुने।
अंत में कार्यक्रम को उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने संबोधित किया और कहा कि आज आप सब लोगों के बीच मैं आशीर्वाद मांगने आई हूं पिछले बार 52000 वोट से विजयी बनाए थे जिसके लिए आप सबका आभार भुपेश बघेल जी ने सारंगढ़ को जिला बनाया जो आप सबके 52000वोट के कारण जिला बना है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में सभा के दौरान कहा था कि आप लोग विधायक चुन कर दो मैं जिला बनाऊंगा हमारी सारंगढ़ की भोली भाली जनता ने विधायक चुन कर दिया लेकिन उनके विधायक ने कभी भी अपने नेताओं से जिला बनाने की मांग नहीं की और आप सबके लिए मैंने हर मंच में सारंगढ़ को एक छोटा सा जिला बनाने मांग की आप सबके आशीर्वाद से सारंगढ़ जिला बना जिला बनने के पहले हमारे बाल बच्चे बड़े-बड़े शहरों में पढऩे लिखने जाते थे तो हम सब माता ओं को बच्चों की चिंता लगी रहती थी लेकिन अब सारंगढ़ में महाविद्यालय खुलवाए हैं जिसमें अब हमारे बाल बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।
इन्हीं बच्चों में से कोई कलेक्टर एसपी विधायक बनेंगे आप सब बच्चे बढिय़ा से पढ़े लिखे। शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन के लिए जरूरी है हमारे बच्चे पढ़ेंगे लिखेंगे तब दुनिया को जानेंगे समझेंगे आगे बढ़ेंगे तो मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देती हूं। आप सबसे हाथ जोडक़र निवेदन है कि पूरा झारा झार आशीर्वाद बनाएंगे क्योंकि हमने जो कहा था उसको पूरा किया आप एक बार फिर से मुझे आशीर्वाद देवें।
मनसंचालक विशु बैरागी जी एवं जनपद सदस्य नरेश चौहान एवं उनकी पूरी टीम को आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं आगे अथितियों ने विभिन्न विधाओं में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को विधायक उत्तरी जांगड़े ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं इस अवसर पर गांव के दो दर्जन युवा एवं गणमान्य जनों ने कांग्रेस की नीति रीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।जिनका विधायक उत्तरी जांगड़े एवं समस्त अतिथि ने गमछा भेंटकर अभिनंदन कियें।
नरेश चौहान ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गजानंद साहू,जगन्नाथ साहू ताराचंद साहू,चंदू साहू, टोप राम साहू,डोकरा प्रसाद साहू, खेमा साहू, शिवभजन श्रीवास, जयलाल भास्कर, सम समरेश निराला सुरेश लहरे घासी भास्कर,शंभू पटेल,देवेंद्र साहू लकेश्वर साहू खिलाफ साहू लक्ष्मी चौहान पिंटू यादव मोटू सिद्धार्थ लक्ष्मी निषाद साहब राम साहू राम चरण साहू शंकर साहू चमरू साहू तेजराम साहू बाबू सिदार गणेश साहू एवं कांग्रेस प्रवेश किया कार्यकर्ता गण जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुई-विधायक जांगड़े
