सारंगढ़। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए थाना कोसीर पुलिस को दिनांक 5 जून जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिंघनपुर तरफ से एक व्यक्ति अपने मोटरसायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी-11 बीजी- 9465 के डिक्की बैग में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ गवाहन के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। आरोपी फिरतराम बनज पिता स्व रतिराम बनज उम्र 60 साल साकिन कोसीर के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब एवं मोटरसायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी-11 बीजी-9465 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी प्रआर मनीजर सिदार आर. सुरेश बर्मन, गिरिजाशंकर देवांगन, धनसाय कुर्रे का विशेष योगदान रहा।