सारंगढ़। मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर में इन दिनों ठेकेदार द्वारा ठेके में लेकर रोड बनाया जा रहा है, लेकिन यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों के लिए आफत सी हो गई है। वही मिली जानकारी के अनुसार रोड को एक तरफ से बनाया गया है और अधूरा कर ठेकेदार नौ दो ग्यारह हो गया है। राहगीरों को इस रोड में चलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूं तो चंद्रपुर से गुजर कर रायगढ़ की ओर जाना हो या फिर रायगढ़ से सारंगढ़ की ओर जाना हो तो इस रोड में बहुत ही सावधानी से चलना पड़ रहा है, क्योंकि यहां एक तरफ रोड को बनाया गया है और एक तरफ को छोड़ दिया गया है जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। कई घंटों तक जाम लगा रहता है और छोटे गाडिय़ां चार पहिया हो या मोटरसाइकिल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर ना तो शासन ध्यान दे रहा है ना ही प्रशासन। अधिकारी और कर्मचारी मुख दर्शन बन देख रहे हैं।
जाम के कारण एक मासूम की मौत, आखिर जिम्मेदार कौन?
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एंबुलेंस रायगढ़ से एक मासूम को लेकर रायपुर जा रही थी, लेकिन चंद्रपुर की जाम ने उसकी जान ले ली। जैसे ही एंबुलेंस श्याम मंदिर चंद्रपुर से पार हुआ आगे में छोटा सा पुल है जहां पर बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ है वहीं पर एक डाला बॉडी ट्रक फस गया। उसको निकालने में कई घंटे लग गए और गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई और वह एंबुलेंस उसी बीच में फस गया, जिससे एंबुलेंस को ना तो आगे जाते बना और ना ही पीछे जाते बना जिससे एम्बुलेंस को रायपुर पहुंचने में देर हो गई और एम्बुलेंस रायपुर पहुंचने ही वाला था कि बच्ची की जान चली गई। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? क्या इस ठेकेदार के ऊपर एफआईआर होगी या फिर जो सरकारी तनख्वा लेकर अपने जेब भर रहे हैं चंद्रपुर के अधिकारी और कर्मचारी क्या उन पर शासन प्रशासन कार्यवाही करेगी? ऐसा ही हाल रहा तो कितनों की जान जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ठेकेदार और कर्मचारी मस्त और चंद्रपुर रोड में चलना हुआ दुश्वार
वहीं अगर आपको रायगढ़ की ओर जाना है तो हो जाइए सावधान ! क्योंकि चंद्रपुर रोड का ठेका लेकर ठेकेदार फरार हो गया है और यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों की लंबी कतार लगी हुई है। गाडिय़ों की लाइन को देखा जाए तो जहां से रोड बन रही है वहां से लेकर मां चंद्रहासिनी मंदिर तक जाम लगी रहती है, लेकिन पता नहीं इस ठेकेदार की कौन सा अधिकारी से इतनी सेटिंग है कि रोड को अधूरा करके राहगीरों को भुगतने के लिए ही छोड़ दिया गया है। आखिर कौन सा अधिकारी है जो इनको संरक्षण दे रहे हैं और रोड बने या ना बने इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे, आखिर जिम्मेदार कौन?
बड़े-बड़े गड्ढों के कारण गाडिय़ां हो रही खराब, लग रहा है जाम
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर थाना से आगे जैसे ही गाडिय़ां जाती है तो लगता है कि गाडिय़ां कोई बहुत बड़े पहाड़ में चल रही है, क्योंकि एक तरफ रोड को बनाया गया है दूसरी तरफ को खोद कर छोड़ दिया गया है। उसी में ही गाडिय़ों का गुजरना हो रहा है और गाडिय़ां एक तरफ से जा रही है और एक तरफ बंद कर दिया जा रहा है। अगर गाडिय़ां कहीं जाते समय खराब हो गई तो 5 से 7 घंटा जाम लगा रहता है। जाम के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ठेकेदार हैं जो घोड़े बेचकर सो रहे हैं। एक तरफ रोड को बना दिया गया है बाकी छोड़ दिया गया है और धन्य है यहां के अधिकारी और कर्मचारी जो सरकारी तनख्वा तो लेते हैं दिखाने के लिए कहते हैं की जनता का सेवा करेंगे, लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है ठेकेदार का सेवा कर रहे हैं और मेवा खा रहे हैं। भले ही जानता को रोड में चलते बने या ना बने चंद्रपुर के अधिकारी और कर्मचारियों को इससे कोई मतलब नहीं है तभी तो एक एंबुलेंस फस जाने से एक मासूम की जान चली गई। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, क्या शासन प्रशासन इस रोड के ऊपर ध्यान देगा और जल्द ही मरम्मत करवाएगा या फिर वही हाल में छोड़ दिया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और रोड को बनवाना चाहिए
चंद्रपुर में रोड काम अधूरा, कई घंटों तक लग रहा है जाम, ठेकेदार का नहीं है अता-पता
कब बनेगा रोड, लोगों को चलने में हो रही है परेशानी, आखिर जिम्मेदार कौन, शासन प्रशासन बेखबर, आखिर कौन देगा इस ओर ध्यान



