रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ 4 मई रविवार को रायगढ़ आएंगे द्य डॉक्टर गौनियाल यहाँ दोपहर 11बजे से शाम 2बजे तक उपलब्ध रहेंगेद्य इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुनील सीने मे दर्द सांस लेने मे तकलीफ जल्दी थक जना, अनियमित ह्रदय गति, जी मचलना, सीने मे जलन, पेट और पीठ मे दर्द बाये कंधे या बाह से बाएं शरीर मे दर्द फ़ैलना आदि बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे द्यइसके लिए अस्पताल के मो न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।
आर .एल.हॉस्पिटल में 4 मई को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे उपलब्ध

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
