रायगढ़। अक्षय तृतीया के निमित्त जैन संगठन की महिला ईकाई द्वारा कई सेवा कार्य सम्पन्न किये गये। प्रथम दौर में 30 अप्रैल को गौशाला में गौ-माता को चारा खिलाया गया। तत्पश्चात आज महिलाओं का जत्था केवडाबाड़ी बस स्टैंड पहुँचा। यहां गर्मी से राहगीरों को कुछ क्षणों की राहत दिलाने हेतु छाछ वितरित की गयी। उक्त सेवा कार्य में श्वेता शाह, भानु बेन मेहता, दर्शना मेहता, आरती जैन, प्रेमिला मेहता, निशा मेहता, रीटा जैन, पूनम, सारिका जैन, मीना जैन, यशवी मेहता एवं जिया मेहता ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। व्यवस्था संचालन में समर्थ शाह और आशीष का सहयोग रहा।
जैन संगठन की महिला ईकाई द्वारा छांछ वितरण

By
lochan Gupta
