रायगढ़। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ में बतौर कलेक्टर श्री गोयल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अल्प समय में ही उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता का लोहा मनवाया और जिले के विकास कार्यों को नई गति प्रदान की। इसकी पूरे जिलेभर में सराहना हो रही है। वहीं श्री अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर श्री गोयल ने लोकसभा, विधानसभा के बाद नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव भी निर्विध्न व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से गरीब, किसान, युवा, बुजुर्ग हर वर्ग को राहत पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया। रायगढ़ शहर सहित जिले के विकास कार्यों की सतत् मानिटरिंग कर गति प्रदान की।