रायगढ़। चोरों ने एक ही रात में 3 घरों का ताला तोडक़र चोरी की है। मकान मालिक और उसके किराएदार के साथ ही एक अन्य घर का ताला टूटा पाया गया। यहां लाखों की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक निमेश साव (40 साल) जिला पंचायत सारंगढ़ में बाबू के पद पर पदस्थ है। इनका मकान रियापारा रोड स्थित केसर परिसर में है। निमेश ने यहां के अपने दो मकानों को किराए पर दिया है और खुद सारंगढ़ में रहते हैं।
ऐसे में आज सुबह पता चला कि निमेश के बगल में रहने वाले भानू सिंह के घर का ताला टूटा हुआ है। तब निमेश ने अपने एक किराएदार सुशांत सिंह को फोन कर घर की जांच करने के लिए कहा। ऐसे में जानकारी मिली कि दूसरे किराएदार नीरज विश्वकर्मा के घर और मकान मालिक निमेश के मकान का सेंटर लॉक टूटा हुआ है। जिसके बाद मकान मालिक तत्काल केसर परिसर पहुंचा और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि किराएदार नीरज विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ कहीं शादी में बाहर गए हुए थे और भानू सिंह अपने परिवार के साथ बिहार गए हैं। ऐसे में दोनों परिवार को घटना की जानकारी दी गई।
डॉग स्क्वायड की ली मदद
दोंनों परिवार रायगढ़ के लिए रवाना हो गए। वहीं पुलिस ने मामले में डॉग स्क्वायड की मदद ली, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं चोरी कितने की हुई है यह भी अभी स्पष्ट नहीं है और दोनों परिवार के वापस आने के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।
कितने की चोरी अभी स्पष्ट नहीं
कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि केसर परिसर में 3 घरों के ताला टूटने की सूचना मिलने के बाद मौके का जांच किया गया। निमेश के घर से करीब 4-5 हजार रुपए की चोरी हुई, लेकिन शेष दोनों घरों से कितने की चोरी हुई है। यह उनके आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
एक ही रात में 3 घरों के टूटे ताले
मकान मालिक समेत किराएदार के यहां चोरी, आसपास के लोगों ने देखा,पुलिस जांच में जुटी
