रायगढ़। बीती रात एक युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल जा रहा था, इस दौरान फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना पर जीआरपी ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी निवासी रामगोपाल उरांव पिता मसतराम उरांव की शादी सक्ती के ग्राम अड़भार में हुआ है। ऐसे में एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी की डिलिवरी हुई थी, जिससे उसे मिलने के लिए रामगोपाल रविवार शाम को अपने घर से निकला था। इस दौरान रात करीब 8-9 बजे के आसपास बिलासपुर-रायगढ़ डाउन लाईन के सोठी फाटक पार कर रहा था, इस दौरान किसी ट्रेन के चपेट में आ जाने से कट गया था। ऐसे में रात करीब 10 बजे रायगढ़ स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दिया, जिससे सोमवार को सुबह जीआरपी टीम मौके पर पहुंच कर देखा तो उसका शव कई टूकड़ों में कटकर दूर तक फैल चुका था, जिसे समेटते हुए उसकी पेंट की जेब की जांच किया तो उसमें एक पेपर पर 4-5 मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला, जिसमें फोन कर पता किया तो उसकी पहचान हुई और परिजनों के आने पर रायगढ़ जीआरपी ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
