रायगढ़। रायगढ़ जिले की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को राहगिरी डे का बडा आयोजन किया जा रहा है। बीते 6 सालों से इस आयोजन के जरिये शहरवासियों के लिये मैजिक शो, सायकल शो, म्यूजिक, आर्केस्टा के अलावा अलग-अलग तरह के मनोंरजन के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। नटवर स्कूल के पास होनें वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है।
दिव्य शक्ति की अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ शहर के बीचो बीच स्थित नटवर स्कूल के पास राहगिरी डे का बडा आयोजन आगामी 25 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहरवासियों के लिये मनोंरजन के साथ-साथ गीत व संगीत व विभिन्न खेलों के स्टंण्ड और शो आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस राहगिरी डे का आयोजन सभी वर्गो के लिये मुफ्त रहेगा। दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। समाजसेवा के साथ-साथ जिले के युवा, महिलाओं, बच्चों के लिये राहगिरी डे के नाम से विशेष आयोजन के पीछे मकसद के बारे में बताते हुए दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने बताया कि शहर में राहगिरी डे का आयोजन बीते 6 सालों से किया जा रहा है और इसमें दर्शकों तथा महिलाओं व बच्चों के मनोंरजन का पूरा ख्याल रखा जाता है और इसमें हर साल हजारों की संख्या में लोग जुडते हैं और शांति के साथ इस आयोजन का लुत्फ उठाते हैं।