जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नक्सलियों को दो टूक शब्दों में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शांति वार्ता का मार्ग से दूर भागने वालों से अब गोली की भाषा से ही निपटा जाएगा।सीएम साय ने आज जशपुर जिले का बगीचा में यादव समाज का एक धार्मिक आयोजन के दौरान माहकुल समाज के भवन निर्माण के लिए पचास लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। सीएम ने बगीचा नगर पंचायत में मंगल भवन के लिए भी एक करोड़ रूपए औऱ बैडमिंटन कोट के लिए 2 करोड़ से अधिक का राशि आबंटन दिए जाने की जानकारी दी। सीएम साय ने कहा कि विकास की मुख्य धारा से जुड़ कर समर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा नक्सली समस्या का नियत तिथि तक उन्मूलन के लिए हमारे जवान काफी सक्रियता से नक्सलियों का खात्मा कर रहे हैं।
आई.ओ. मितान एवं ई-साक्ष्य मोबाईल एप्लिकेशन का 5 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ
भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस कण्ट्रोल रूम, भिलाई में 25.04.2025 से 29.04.2025 तक 05 दिवसीय आई.ओ. मिताप एवं ई-साक्ष्य का कार्यशाला प्रारंभ किया गया। इस कार्यशाला के दौरान जिले के विवेचना अधिकारियों को आई.ओ. मितान मोबाईल एप्लिकेशन का उपयोग कर घटना स्थल का अक्षांश-देशांस, गिरफ्तार आरोपी का फोटो, गुम इंसान एवं अज्ञात शव का फोटो अपलोड करने एवं मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड सर्च किए जाने का प्रशिक्षण दिया।
यादव समाज द्वारा आयोजित धार्मिक अष्ट प्रहरी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री साय
नक्सलियों के सफाया पर सीएम साय का दो टूक
