रायगढ़. अपने साथियों के साथ मेला देखकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवचेना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कानाकोट निवासी मोहन सिदार पिता प्रेमसिंह सिदार (35 वर्ष) विगत 22 अप्रैल को अपने साथियों के साथ प्लेटिना बाइक से मेला देखने के लिए घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोटरीमाल आया हुआ था, जहां से उसने अकेले पैदल ही वापस अपने गांव जाने के लिए निकला था, इस दौरान घरघोड़ा-छाल रोड में बघेल फेब्रिकेशन के पास पहुंचा था तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर भाग गया, जिससे वह घायल अवस्था में सडक़ किनारे पड़ा था, इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो उसे उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दिया और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
ट्रेलर की टक्कर से शिक्षक घायल
दूसरी घटना में लैलूंगा थाना क्षेत्र में माध्यमिक शाला झगरपुर के शिक्षक अरविंद मिंज (52) अपने दो साथियों प्रफुल्ला कुमार एक्का और जेरोम कुजूर के साथ कार से कर्राजोर से लौट रहे थे। अटल चौक के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथी बाल-बाल बच गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घायल शिक्षक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपी वाहन चालकों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मेला देखकर लौट रहे युवक को आज्ञत वाहन ने कुचला
