रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल बरौद खदान के अंदर महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट की गाडी से की चक्के के निचे दबकर बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी मिली है।
ग्रामीणों के बताये अनुसार एसईसीएल बरौद खदान के अंदर चलने वाली महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट की गाडी ट्रेलर के चक्के के निचे दबकर बुजुर्ग फिर सिंह राठिया निवासी फागुरम की मौके पर मौत होने की जानकारी मिली है। घटना कल शाम की बताई जा रही है बुजुर्ग की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कल शाम से उचित मुआवजा की मांग को लेकर खदान बंद करते हुए चक्का जाम करने की जानकारी सामने आ रही है वही सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर घरघोड़ा पुलिस मौके मौजूद बताया जा रहा है।
महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के टे्रलर से दबकर बुजुर्ग की मौत
गुस्साए ग्रामीणों ने बरौद खदान बंद कर किया चक्का जाम
