रायगढ़। शराब के नशे में एक युवक को उसके रितेश्दार द्वारा पिटाई करने से तबीयत खराब हो गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सोए पिता चुमरु सोए (35 वर्ष) विगत 20 साल पहले झारखंड से आकर किरोड़ीमल नगर में रहकर जिंदल कंपनी में वेल्डर का काम करता था। जिसके बाद उसके कई रिश्तेदार भी वहीं पर रहते थे, ऐसे में 15 दिसंबर की शाम को कंपनी से छुट्टी होने के बाद उधर से ही शराब के नशे में घर लौटा, इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाली उसके रिश्तेदारी की एक महिला और उसका बेटा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे दोनों मिलकर सुरेंद्र सोए से मारपीट करने लगे, इससे उसने खुद को बचाने के लिए वहां से भागकर सडक़ में आ गया, इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक उसे अंदरुनी गंभीर चोट लग गई थी। इससे उसके मुंह से ब्लड आने लगा था, जिसे देख अन्य रिश्तेदारों ने उसे रात में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, इस दौरान जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 16 दिसंबर को सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन उसके परिजन नहीं होने से शव को अपने कब्जे में लेते हुए घटना की सूचना परिजनों को दिया, ऐसे में बुधवार को परिजनों के आने पर पुलिस नेमर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में अस्पताल पहुंचे मृतक सुरेंद्र सोए का छोटा भाई ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र सोए की मौत मारपीट से हुई है। क्योंकि पहले तो मोहल्ले में उससे मारपीट हुआ, उसके बाद उसने भागकर सडक़ में आ गया, जहां पहले से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि मारपीट हुआ है, ऐसे में इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराएंगे, ताकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई कर सके।
क्या कहती है पुलिस
कोतरारोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मृतक सुरेंद्र सोए शराब पीने का आदी था, इससे 15 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर पड़ोस की महिला ने उसे अस्पताल में भर्ती कराई थी, साथ ही जिला अस्पताल के डाक्टर ने भी पर्ची में बीमारी से मौत होने की पुष्टि की है, लेकिन परिजन मारपीट का आरोप लगा रहे हैं तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही इस मामले में घटना स्थल पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी, जिसके बाद जो भी कारण आएगा, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध हालत में कंपनी श्रमिक की मौत
परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया मारपीट का आरोप



