रायगढ़। लोचन नगर स्थित इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल ब्लूमिंग बड्स का 2025-26 का वार्षिकोत्सव 14 दिसंबर को ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के डी एस पी श्री सुशांतो बनर्जी थे। कार्यक्रम के आरंभ में नन्हे बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद प्ले नर्सरी के बच्चों द्वारा ‘लकड़ी की काठी’ गाने पर नृत्य किया, जिसने सबका मन मोह लिया। इसके बाद बारी बारी नर्सरी के बच्चों द्वारा ‘डिस्को डांसर’ और ‘टुकुर- टुकुर’ गीतों पर नृत्य किया गया, जिसने कार्यक्रम में समा बांध दिया। नर्सरी द्वारा प्रस्तुत ‘फैमिली थीम’ के नृत्य ने तो वहां उपस्थित सभी को भावुक कर दिया। एल के जी के बच्चों द्वारा ‘दक्षिण भारतीय’ वेश भूषा में लुंगी डांस और ‘मेरा नाम चीन चीन चू’ पर डांस करते बच्चों ने वहां उपस्थित सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। यूकेजी के बच्चों द्वारा ‘मैं निकला गड्डी लै के’ और अंत में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिधान में यू के जी की छात्राओं द्वारा ‘तरी हरि ना ना’ गीत पर प्रस्तुत किए गए नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री सुशांतो बनर्जी ने अपने उद्बोधन में पालकों से बच्चों को हर तरह से प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और बच्चों के विकास में योगदान के लिए स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में ब्लूमिंग बड्स की चेयरपर्सन श्रीमती जागृति प्रभाकर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और बच्चों की मेहनत और लगन के लिए सभी अभिभावकों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विस्मिता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लूमिंग बड्स के संचालक अविनाश नामदेव, शिक्षिकाओं किरण वर्मा, नेहा अग्रवाल, ग्रेसी केरकेट्टा, मनीषा यादव, उपासना नंदे, नेहा जायसवाल, भारती इजारदार, नेहा कौशिक और चंचल पाहुजा एवं सहायक स्टाफ सत्या, विमला, दुलारी, यशोदा एवं सरस्वती, राजकमल का बड़ा योगदान रहा।
ब्लूमिंग बड्स के वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके नौनिहाल
बच्चों को हर तरह से प्रोत्साहित करें पालक : डीएसपी सुशांतो बनर्जी



