जशपुरनगर। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को विगत दिनों कुछ गोपनीय सूचना मिली कि कुछ संदेही बाहरी लोग कांसाबेल क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके आधारकार्ड फर्जी हैं। इस प्रकार की गंभीर सूचना मिलने पर 23 अप्रैल के प्रात: 06 बजे से एसएसपी जशपुर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कई थाना/चौकी के अधि./कर्मचारियों की टीम बनाकर थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो, बटईकेला में वृहद सर्च ऑपरेशन चलाकर चेकिंग किया गया, इस दौरान ग्राम पोंगरो में 06 व्यक्ति मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले मिले तथा बटईकेला में 06 लोग बिहार के रहने वाले मिले जो कुछ माह पूर्व आकर रजाई बनाने का काम करते हैं बताये, उक्त सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड चेक करने पर नाम, पता सही होना पाया गया, सभी को थाना कांसाबेल लाकर फिंगर प्रिंट लिया गया, कोई विदेशी नागरिक नहीं मिला है। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक अशोक यादव, स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जशपुर पुलिस द्वारा संदिग्धों पर लगातार नजर रखे हुये हैं एवं नियमित रूप से उनकी चेकिंग की जा रही है। जिले में अवैध रूप से रहने वाले/फर्जी दस्तावेज के आधार पर निवास करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि अपने आस-पास रह रहे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें, अन्यथा गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है। किरायेदारों को मकान देने पर अनिवार्य रूप से उनका पुलिस व्हेरीफिकेशन करावें, संदिग्धों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।