खरसिया। खरसिया रेलवे साइंडिंग जो की खरसिया नगर की घनी आबादी के बीच में स्थित है रेलवे साइडिंग में दिन-रात कोयला लोडिंग अनलोडिंग और भंडारण से नगर वासियों को अनेक तरह की बीमारियों एवं प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है विशेष कर बुजुर्गों एवं बच्चों को सांस और त्वचा संबंधित बीमारियां हो रही है इससे परेशान होकर नगर की महिलाओं बुजुर्गों एवं रहवाहसियों द्वारा नगर भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ मिलकर अपनी परेशानी को उनके समक्ष रखा नगर वासियों की इस समस्या को दूर करने के लिए इस पर संज्ञान लेते हुए नगर भाजपा मंडल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इसे बंद करवाने हेतु ज्ञापन सौपा गया। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी खरसिया नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि खरसिया रेलवे साइंडिंग में अनाज एवं अन्य खाद्यान्न परिवहन हेतु बनाया गये स्थान से हर प्रकार के खाद्यान्य लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है, उसी गुड सेड पर अन्य कार्य जैसे कोयला के लोडिंग अनलोडिंग के कार्य को डम्प कर परिवहन किया जाता है जिससे शहर के मध्य हृदय स्थल में होने से शहर के आबादी क्षेत्र में काफी मात्रा में प्रदूषण होने के कारण पूरे क्षेत्र में रहने वाले रह वासियों को शारीरिक एवं मानसिक परेशानी होने के कारण स्वास्थ्य में भारी गिरावट हो रही है, साथ ही छोटे-छोटे बच्च्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं व बुजुर्ग व्यक्तियों को श्वांस की बिमारी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि उपरोक्त स्थल शहर की घनी आबादी के बीच में है और शहर से बिल्कुल लगा हुआ होने के कारण प्रदूषण फैलने से शहर बदनुमा व गंदा एवं कोयले के कारण प्रदूषित हो रहा है। साथ ही बाई पास सडक़ जो कि कॉलेज, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, आडिटोरियम्, युथ कैम्पस के लिये पिछले समय बनाया गया है उक्त सडक़ पर भारी वाहनों का आवागमन होने से सडक़ भी क्षतीग्रस्त हो रही है एवं दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी हुई है, आस-पास ही घनत्व बसाहट के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल, तालाब, मंदिर, हॉस्पिटल एवं कॉलेज का रास्ता होने के कारण नगरीय क्षेत्र जनता प्रदूषण के शिकार होकर बीमार हो रहे हैं। हमारे द्वारा इसकी प्रतिलिपि माननीय अश्वनी वैष्णव जी रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, माननीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छ.ग. शासन, माननीय ओ.पी. चौधरी जी वित्त मंत्री छ.ग. शासन, माननीय राधेश्याम राठिया जी सांसद रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र, माननीय कलेक्टर महोदय, जिला रायगढ़, को प्रेषित करते हुए जनहित में उपरोक्त गुड सेड से कोयला लोडिंग अनलोडिंग व परिवहन तत्काल बंद करने की कार्यवाही करने की कृपा करने अनुरोध किया गया है।