खरसिया। मारवाड़ी युवा मंच के नि:शुल्क जांच शिविर में 250 से अधिक लोगों ने करवाया अपने स्वास्थ्य का परीक्षण। भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, नपा अध्यक्ष कमल गर्ग समाज सेवी बजरंज अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल (एलआर) मायुम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने मायुम के स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहाँ की आमजन की चिकित्सा संबंधित समस्यायों को देखते हुए रायपुर बालाजी हॉस्पिटल के सहयोग और लखीराम अग्रवाल और मरवण देवी की पावन स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। बालाजी हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा खरसिया मायुम की सराहना करते हुए कहाँ दो दिनों से हो रही बारिश के पश्चात भी 250 से अधिक मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जो कि आयोजको की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। आज हुए कार्यक्रम में मोहन मित्तल भूपदेवपुर का विशेष सहयोग रहा। पायल अग्रवाल चंद्रपुर मायुम प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद रही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए नपा अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहाँ बालाजी हॉस्पिटल प्रदेश का उच्चस्तरीय हॉस्पिटल है जिसमे मानव सेवा माधव सेवा के भाव से कार्य किया जा रहा। नैंसी गोयल की स्मृति में (कृष्णा कलेक्शन) द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर और इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीन प्रदान किया गया। खरसिया मायुम के इन सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा अध्यक्ष शुभम गर्ग, प्रशांत अग्रवाल, सुशील डिम्पल, रासबिहारी गुप्ता, सूर्यदीप सन्नी, राकेश आस्था, शुभम वकील, आशीष पिलानिया, प्रतीक गोयल, गोपेश, अभिषेक जोबी, मनीज बीज, निखिल, संजय, बबलू, यश, स्नेहिल और जागृति शाखा से रोली अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल मौजूद रहे।