खरसिया। खरसिया के ग्राम कुनकुनी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर आए दिन हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से नाराजगी बनी हुई थी। इस संबंध में जानकारी खरसिया के नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी जी को दी गई, जन समस्या के निराकरण के लिए 24 घंटे सातों दिन तत्पर रहने वाले आम जनता में लोकप्रिय और प्रशंसनीय जन समस्या के तत्काल निराकरण में विश्वास रखने वाले एसडीएम तिवारी जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया। एवं स्थिति की गंभीरता और रायगढ़ खरसिया के मध्य एकमात्र मार्ग पर रोज-रोज होने वाले जल भराव को देखते हुए मौके पर डी बी पॉवर प्लांट के अधिकारी एम.बी.एस. शर्मा, एनएच के एसडीओ महेश गुप्ता और सडक़ मेंटेनेंस विभाग के स्टाफ को बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। मौके पर डी बी पॉवर प्लांट के अधिकारी एम.बी.एस. शर्मा ने आश्वासन दिया कि जलभराव की समस्या के मूल कारण पाइपलाइन में ब्लॉकेज को मशीन के माध्यम से पूरी तरह साफ किया जाएगा। यह कार्य आगामी 10 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जिससे सडक़ पर जलभराव की स्थिति खत्म हो सके। स्थानीय निवासियों ने एसडीएम प्रवीण तिवारी जी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है। वहीं, एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित एजेंसियों पर जवाबदेही तय की जाएगी। खरसिया के कुनकुनी क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर प्रशासन की सक्रियता से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। अब देखना होगा कि डी बी पॉवर प्लांट और एन एच विभाग मिलकर कितनी शीघ्रता से इस समस्या का स्थायी समाधान कर पाते हैं।



