रायगढ़। विगत 20 अप्रैल को छतीसगढ़ बैडमिंटन संघ की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विगत वर्ष की गतिविधियों तथा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर चर्चा के अतिरिक्त चालू वर्ष (2025-26) का खेल कैलेंडर तैयार किया गया।
खेल कैलेंडर जो इस प्रकार है–प्रथम जूनियर (19 वर्ष आयु समूह) राज्य बैडमिंटन स्पर्धा – सूरजपुर – 1-5 जुलाई, प्रथम सीनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा – जगदलपुर – 1-5 अगस्त, मिनी जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा (11 व 13 वर्ष आयु समूह)- बिलासपुर- 7-11 सितंबर, द्वितीय जूनियर (19 वर्ष आयु समूह)- कबीरधाम- 5-9 अक्टूबर, सब जूनियर (15 व 17 वर्ष आयु समूह)-रायपुर- 2-6 नवंबर, द्वितीय सीनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा- दुर्ग- 9-13 नवंबर, वेटरन राज्य बैडमिंटन स्पर्धा- कोरबा- 1-5 फरवरी।
वहीं रायगढ़ से बैठक में सचिव सौरभ पंडा शामिल हुए उन्होंने बताया की बैठक में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया और महासचिव संजय मिश्रा सह सचिव श्रीमती कविता दीक्षित और कोषाध्यक्ष संजय भंसाली सहित राज्य के विभिन्न जिलों की बैडमिंटन ईकाईयों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री सिसोदिया को जिले के पदाधिकारियों ने बैडमिंटन संबंधी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष महोदय द्वारा उन समस्याओं के निवारण का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।
छतीसगढ़ बैडमिंटन संघ की वार्षिक बैठक संपन्न
