रायगढ़। जिले के वार्ड क्रमांक-43 के गोद ग्राम में लंबे समय से अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर वार्डवासियों ने आखिरकार धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जेएसपीएल फैक्ट्री की तरफ से ष्टस्क्र मद से कराए जाने वाले विकास कार्यों की मांग कई बार की गई, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई। करीब 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद कंपनी की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त हुआ।
दरअसल, सोमवार सुबह करीब 7 बजे वार्ड पार्षद विष्णुचरण पटेल के नेतृत्व में ग्रामीण जिंदल सीमेंट प्लांट के पास पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में गंगा तालाब का गहरीकरण कार्य आदेश निरस्त करना, ग्राम गोरखा में बोर खुदाई, गंगा सागर तालाब के पास पुलिया निर्माण, सरायपाली-बंगलाडीपा में पानी की टंकी और ग्राम बरमुड़ा में स्वागत द्वार निर्माण शामिल है।
5 घंटे बाद आंदोलन समाप्त
ग्रामीणों ने बताया कि इन मांगों को लेकर 31 अक्टूबर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था और 3 नवंबर को आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। तय समय पर धरना शुरू हुआ तो कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी कार्यों को नवंबर माह में शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग 5 घंटे बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
लंबे समय से कर रहे मांग
वार्ड पार्षद विष्णुचरण पटेल ने कहा कि पिछले एक साल से लगातार ष्टस्क्र मद से विकास कार्यों की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। अब कंपनी ने लिखित में काम शुरू करने की बात कही है, इसलिए आंदोलन फिलहाल खत्म किया गया है।
सीएसआर मद से अधूरे विकास-कार्यों पर भडक़ा आक्रोश
जेएसपीएल फैक्ट्री के खिलाफ वार्डवासियों का धरना, लिखित आश्वासन के बाद 5 घंटे में खत्म हुआ प्रदर्शन
			
			

                                
                             
		
		
		