खरसिया। तपती गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री के चुनाव सम्पन्न हुए, चैंबर ऑफ कॉमर्स में पंजीकृत जिले के 1171 व्यापारियों में से मतदान हेतु निर्धारित समयावधि में शायं 5 बजे तक 1046 व्यापारियों ने वोट डाले। मतदान के बाद सीलबंद मतपेटियों को बुधवार शाम सुरक्षित तरीके से राजधानी भेज दिया गया, जहां आज 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से मतगणना की जाएगी। रायपुर से आए हुए निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी और मनोज शर्मा, चुनाव सम्पन्न कराने रायगढ़ पहुंचे थे, चुनाव अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल एडवोकेट, गणेश यादव, राजेश अग्रवाल चिराग की उपस्थिति में पूरी प्रकिया निष्पक्ष तौर पर संपादित की गई। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहीरे और उनकी पुलिस टीम द्वारा निर्वाचन कार्य की पूरी व्यवस्था कड़ाई से संभाली गई थी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री के प्रतिष्ठापूर्ण पद के लिए जिले में व्यापारियों ने दो पैनल बनाकर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें एकता पैनल की ओर से पूर्व चेंबर पदाधिकारी शक्ति अग्रवाल और दूसरे जय व्यापार पैनल से भरतलाल वलेचा को प्रत्याशी बनाया गया। एकता पैनल की कमान प्रतिष्ठित कारोबारी और चेंबर की नवीन इकाई हेतु उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये सुशील रामदास ने संभाली तो जय व्यापार के पक्ष में प्रतिष्ठित व्यवसायी संतोष अग्रवाल ने कमान संभाली हुई थी। दोनों पैनल के समर्थित व्यापारियों की टीम रायगढ़ शहर से लेकर हर ब्लाक में मैराथन बैठक और डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भरत और शक्ति के नेतृत्व क्षमता का परिचय कराया।इसके अलावा राजधानी के चेंबर पदाधिकारियों ने भी रायगढ पहुंचकर जनसम्पर्क मे शामिल होकर तथा मोबाईल के माध्यम से अपने-अपने पैनल के उम्मीदवारों के लिए मतदान की अपील की।
भीषण गर्मी के बीच व्यापारियों के उत्साहपूर्ण मतदान पर जीत के दावे के साथ सुशील रामदास ने जताया आभार
भीषण गर्मी के बीच चुनाव में व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने हृदय से आभार प्रकट करते हुए सभी व्यापारी बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि मतदाता व्यापारी भाइयों के रुझान को देखते हुए चुनाव में हमारे मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल की जीत सुनिश्चित है उन्होंने आगे कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। इन्हीं के सतत प्रयासों से व्यापारिक गतिविधियां संचालित होती हैं और प्रदेश की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित होती है। सुशील रामदास ने आगे कहा कि रायगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, खरसिया और धरमजयगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी बंधुओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। उन्होंने सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह भागीदारी चैंबर के प्रति व्यापारी वर्ग की आस्था और जागरूकता को दर्शाता है। सरकार से सहयोग की अपील करते हुए सुशील रामदास ने कहा कि व्यापारी और शासन के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। वही मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का असली उद्देश्य सिफऱ् पद तक सीमित नहीं होना चाहिए। संगठन तब सफल होता है, जब उसका हर प्रयास व्यापारी के हित में हो। हमारा सपना है एक ऐसा व्यापारिक माहौल जहाँ हर व्यापारी सुरक्षित महसूस करे, जहां उसकी समस्याएं सुनी जाएं, और उनका हल तुरंत हो। सेवा भाव हमारे नेतृत्व की आत्मा है और सच्चा प्रयास हमारा वादा!
चेंबर चुनाव भीषण गर्मी में 90 प्रतिशत मतदान दोनों पैनल में कड़ी टक्कर
मंत्री पद प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल और भरत लाल बलेचा ने मतदाताओं का जताया आभार
