रायगढ़। बरसात के समय डेंगू बड़े पैमाने पर शहर वासियों को अपनी चपेट में लेता है और कई बार स्थिति गंभीर होने पर बहुत से नागरिक असमय डेंगू से दिवंगत भी हो जाते हैं।
यह बीमारी यदि गंभीर हो जाती है तो इसमें पीडि़त व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स गिरने लगता है और इस बीमारी के लिए जो तत्काल प्लेटलेट्स की अवश्यकता पड़ती है जिसके लिए हमें पहले प्राइवेट ब्लड बैंको पर या जिले से बाहर बड़े नगरों पर निर्भर होना पड़ता है। इसके लिए लगभग 5 वर्ष पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बाकायदा ब्लड सेपरेटर मशीन मंगवाई गई परंतु इच्छा शक्ति की कमी या कागजी खाना पूर्ति, मशीन चालू करने के परमिशन के अभाव में ब्लड सेपरेटर मशीन आज भी वैसे की वैसे रखी है और चालू नहीं हो पाई है जिससे कि इसका लाभ गंभीर डेंगू से ग्रस्त मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। आज रायगढ़ शहर के जागरूक नागरिक शीनू राव, मनीष सोलंकी, कमल मरार, संजय पल्लू बेरीवाल, नीतेश सोनी, अभिलाष कछुआहा द्वारा रायगढ़ कलेक्टर महोदय के नाम से डिप्टी कलेक्टर महोदय एवं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन दिया एवं ब्लड सप्रेटर मशीन चालू न होने से हो रही परेशानियों के संबंध में अवगत करवाया। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि इस गंभीर विषय पर विलंब ना करते हुए ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए जो भी कागजी कार्रवाई करनी हो उसे अविलंब पूरा किया जाए इस पर डिप्टी कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि आज ही इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कि जाएगी।
जल्द शुरू होगा मशीन
वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन को भी ज्ञापन दे कर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस मशीन के लिए ऑपरेटर को एक साल के ट्रेनिग की आवश्यकता पड़ती है। वह हमने दो लडक़े को ट्रेंड करवा लिया है एवं सेंट्रल हेल्थ डिपार्टमेंट से भी हमारी चर्चा चल रही है और हम बहुत ही जल्दी इस मशीन की परमिशन लेकर चालू करवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
मेकाहारा में रखी ब्लड सेपरेटर मशीन चालू करने की मांग
कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज डीन को सौंपा ज्ञापन
