रायगढ़। अग्रोहा प्लांट में हुए हादसे में एक गरीब परिवार का चिराग बुझ गया। मिक्सर मशीन में करंट की चपेट में आने से मजदूर युवक की जिंदगी ही खत्म हो गई। यह दुर्घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम चाल्हा में रहने वाला राजेश यादव, गेरवानी स्थित अग्रोहा प्लांट में ठेकेदार के मातहत मजदूरी करता था।
विगत 18 सितंबर की दोपहर अग्रोहा प्लांट के मिक्सर मशीन में राजेश अपने मजदूर साथियों के साथ काम कर रहा था तभी बरसात होने पर वह भीगने से बचने के लिए किनारे चला गया, कुछ देर में बारिश थमने पर मजदूर साथियों के साथ काम पर लौटने वाले राजेश ने जैसे ही मिक्सर मशीन को छुआ, उसमें करंट होने के कारण युवक को ऐसा जबर्दस्त झटका लगा कि वह मूर्छित हो गया।
वहीं, इस घटना से अग्रोहा प्लांट में हडक़म्प मचने पर कंपनी प्रबन्धन को खबर लगी तो आनन-फानन में वाहन से उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर निकले। वहीं, मेकाहारा पहुंचने पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत मजदूर की सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद केस डायरी पूंजीपथरा पहुंचने पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की असलियत जानने छानबीन में जुटी है।
अग्रोहा प्लांट में हादसा
मिक्सर मशीन को छूने से एक युवकमिक्सर मशीन को छूने से एक युवक की हो गई मौत की हो गई मौत
