सारंगढ़। ललिता भारद्वाज नामक एक महिला, जिसकी उम्र 26 वर्ष है, दो बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई हैं। यह घटना 22 मार्च 25 की सुबह 10 -11 बजे के बीच पाली चुरेला, छिंद में हुई है। ललिता भारद्वाज के परिवार के सदस्य उनकी तलाश में जुटे हुए हैं और हमें आप मदद करें। यदि किसी को भी ललिता और उनके बच्चों के बारे में कोई विधि सम्मत जानकारी मिलती है तो निम्न मोबाइल नंबर पें संपर्क करें -7489186107, 9691099533 ललिता के दो बच्चे हैं। एक 3 वर्षीय लडक़ा और एक 1 वर्षीय लडक़ी परिवार के सदस्य उनकी वापसी के लिए बहुत चिंतित हैं और हमें उम्मीद है की आप मदद करेंगे।
अपने दो बच्चों के साथ मां हुई लापता परिजन ढूंढ रहें

By
lochan Gupta
