रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकताओ के निवास में हुई भाजपा के इशारे पर द्वेषपूर्ण छापेमारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों में किये जाने वाले बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही सीबीआई का पुतला दहन कार्यक्रम रायगढ़ के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहे पर किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम पर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा आज जो देश मे बीजेपी की सरकार अपनी ताकत से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है ये सीबीआई की छापेमारी जो हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व अन्य कांग्रेसजनों के यहां हुई है ये ही बीजेपी की तानाशाही राजनीति है देश में लगातार लोकतंत्र की हत्या हो रही है। ऊंचे पदों में बैठे बीजेपी के नेता अपने पद का दुरुपयोग कर लोगों को डरा धमका रहे है। नेगी ने आगे कहा कि भाजपा वाले एक चीज याद रखें उनकी इन दुर्भावना वाली कायरतापूर्ण कार्यवाहियों से न कांग्रेस झुकेगी,न कांग्रेस रुकेगी। ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं है बल्कि हर उस सत्य की है जिसे ये भाजपा वाले अपनी ओछी हरकतों से कुचलने की कोशिश में लगे हुए है। आगे कहा बीजेपी वाले ये भी याद रखें सत्य न झुकता है न पराजित होता है और अन्यायियों का अंत निश्चित है।
आज इस पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जानकी काटजू पूर्व महापौर,वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य संतोष राय अग्रवाल,दिनेश जायसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता हरेराम तिवारी ,जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,संगीता पांडेय,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, अमृत काटजू,नारायण सहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जांच एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस ने फुका पुतला
पूर्व सीएम भूपेश बघेल व कांग्रेस नेताओं व अधिकारियों के यहां सीबीआई छापे का विरोध
