रायगढ़। जिले में दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया है। शादी के बाद विवाहिता को ससुराल पक्ष में प्रताडि़त किया जा रहा था। दहेज में स्कूटी, एसी समेत उसके पिता के जमीन के हिस्सा की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 26 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि, साल 2024 मार्च महीने में उसकी शादी ओडिशा के अंबाभौना थाना निवासी सुशील रथ के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दो दिन बाद से पति सुशील रथ, उसकी मां, पिता, भाई और बहन समेत ससुराल पक्ष के 6 लोग दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे।
दहेज में कम सामान लाए हो कहकर मारपीट भी करते थे। दहेज में एसी, स्कूटी, एंड्राइड मोबाइल और अपने पिता की जमीन में हिस्सा देने की मांग करने लगे। मारपीट भी करने लगे। जिससे परेशान होकर जुलाई महीने में विवाहिता अपने मायके में आकर रहने लगी, लेकिन उसके बाद भी वे दहेज के लिए परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने पुसौर थाना रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुसौर पुलिस ने बताया कि, मामले की सूचना के बाद विवाहिता के ससुराल पक्ष के पति, सास, ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा के केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जमीन की मांग कर विवाहिता को प्रताडि़त करने का आरोप
दहेज लोभी पति, सास-ससुर सहित 6 लोगों पर जुर्म दर्ज
