रायगढ़। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा भाजपा पर स्वेच्छा अनुदान के नाम पर समर्थकों को अनुग्रहित किए जाने एवम ओपी चौधरी पर कैडर मजबूत किए जाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा शहर महामंत्री सुमीत शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा स्वेच्छा अनुदान किसी राजनीति दल जाति धर्म जाति विशेष से जुड़े किसी व्यक्ति विशेष को नही दिया गया बल्कि कॉलेज में अध्यन रत छात्रों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, रोजगार बढ़ाने एवम चिकित्सीय सहायता हेतु दिया गया है। माननीय मंत्री ओपी चौधरी के जरिए स्वेच्छा अनुदान की सहायता को एतिहासिक निरूपित करते हुए भाजपा युवा नेता सुमीत शर्मा ने कहा पहली बार रायगढ़ विधान सभा में निवास रत इतनी बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों युवाओं को अध्यन हेतु पठन पाठन सामग्री कार्य करने हेतु स्वेच्छा अनुदान की राशि स्वीकृत की गई है। सभी कॉलेज में अध्यन रत छात्रों को सूची कॉलेज के प्राचार्य से मंगवाई गई है। कॉलेजों में अध्यन करने वाले छात्र एन एस यू आई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हो सकते है। सभी कोचिंग सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा, लॉ कॉलेज में अध्यन रत युवाओं के खाते में शिक्षा प्रोत्साहन उच्च शिक्षा हेतु तीन तीन हजार की राशि सीधे संबंधित हितग्राही के खाते में अंतरित की गई है। सुमीत शर्मा ने कहा रायगढ़ विधान सभा में पहली बार इनती बड़ी संख्या में गरीब आदिवासी दलित छात्रों युवाओ को अध्यन हेतु मिलने वाली मदद देख कर कांग्रेस बौखला गई है। ऐसा मिथ्या आरोप लगाने के पहले कांग्रेस को भूपेश सरकार के पांच सालो के दौरान अपने विधान सभा में कितने युवाओं छात्रों को पढऩे एवम अध्यन करने के लिए प्रोत्साहित किया इसकी सूची कांग्रेस को भी जनता के सामने सार्वजनिक करनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। नकारात्मक एवम बंटवारे की राजनीति पर विश्वास करने वाली कांग्रेस रायगढ़ विधान सभा में इतनी बड़ी हार के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाई है और विधवा विलाप कर रही है। स्वेच्छा अनुदान के जरिए सहायता हासिल करने वाले छात्र या युवा भाजपा या कांग्रेस से जुडक़र किसी भी कॉलेज में अध्यन रत हो,या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उनके खाते में सीधे तीन हजार की राशि पठन पाठन सामग्री एवं कॉपी पुस्तक खरीदने हेतु हस्तांतरित की गई है। वित्त मंत्री बनते ही रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने छात्रों के लिए रायपुर की तर्ज कर वृहद लाइब्रेरी बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। नहर के लिए सौ करोड़ रुपए निगम में विकास कार्य के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। गरीब युवा छात्रों को मिलने वाली मदद देख कांग्रेस बौरा गई है और ऊल जलूल बयान बाजी कर रही है। इस आरोप को कांग्रेस की हताशा निरूपित करते हुए सुमीत शर्मा ने कहा भूपेश सरकार के दौरान जिले में मंत्री विधायक महापौर सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष सत्ता धारी दल से जुड़े हुए होने के बावजूद एक मात्र संजय कॉम्प्लेस का जीर्णोधार फंड की कमी की वजह से पांच सालो में पूरा नही करा पाए। आज यही कांग्रेस छात्रों को अनुदान मिलने पर छाती पीट रही है।