रायगढ़. शादी का कार्ड बांटने निकले युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई, इससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए थे। जिससे एक युवक की उपचार के दौरान मेकाहारा में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के बरगढ़ जिला के मिलचामुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलेंडा निवासी सुदामा भोई पिता श्यामसुंदर भोई (35 वर्ष) के चेचेरा भाई मजनू की शादी होने वाली है। इससे सुदामा ने मजनू के साथ दूसरे की बाइक लेकर शादी कार्ड बांटने के लिए सोमवार को सुबह सात बजे घर से निकले थे। इस दौरान सोनबला, तलापली गांव में कार्ड बांटने के बाद घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान सोलबला मेन रोड में सुदामा ने चलती बाइक में गुटका थूकने के लिए झूंका तो उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे नीम के पेड़ से जाकर टकरा कर दोनों गिर गए, इससे सुदामा के चेहरा व सिर में गंभीर चोट लगी थी, साथ ही उसका चचेरा भाई मजनू भी घायल हो गया था। ऐसे में दोनों को सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे बरमकेला अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद सुदामा को रायगढ़ रेफर कर दिए, इससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल
बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल
