रायगढ़। उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा समिति, रायगढ़ तहसील की बैठक प्रदेश महासचिव श्री सत्यदेव शर्मा जी के निवास में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज का नववर्ष मिलन समारोह 2026 आगामी 04 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह समारोह प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक बरघाट स्थित हनुमान मंदिर, सर्किट हाउस के पास आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन उत्कल ब्राह्मण समाज महिला समिति, रायगढ़ तहसील के तत्वावधान में किया जाएगा।
समारोह में 12 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों हेतु ?100 पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में नृत्य, गीत, वादन, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (0 से 12 वर्ष) तथा महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। प्रत्येक प्रतिभागी को केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देने की अनुमति होगी। महिलाओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, वहीं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन श्री दीपक आचार्य एवं महिला समिति द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम से तीन दिन पूर्व सांस्कृतिक प्रभारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। समिति के पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों से परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता कर समाज के इस एकता व मिलन समारोह को सफल बनाने की अपील की है। आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव, सांस्कृतिक पहचान और संगठनात्मक मजबूती को बल मिलेगा। इस आयोजन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष श्री अरुण पंडा जी एवं तहसील अध्यक्ष श्री चित्रसेन शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त रहेगा।
उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को
नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह



