पखांजूर। क्रांतिकारी विचार मंच इकाई पखांजूर द्दारा भगत सिंह चौक पर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की शहादत दिवस मनाई गई ! 23 मार्च सुबह 7 बजे क्रांतिकारी विचार मंच के साथियों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई ! शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू अमर रहे, इंक़लाब जि़ंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, समाजवाद जि़ंदाबाद के नारे लगाये गये ! क्रांतिकारी विचार मंच के संयोजक कृष्णपाल राणा, अध्यक्ष हरपाल सिंह, सचिव महेश्वर शर्मा, कार्यकरणी सदस्य योगेश जुर्री, रिखीराम भुआर्य,शिवाजी पांडेय, आरिफ़ कुरैशी ने भगत सिंह के समाजवादी, आजाद और वैज्ञानिक सोच वाले विचारों पर प्रकाश डालते हुए परिचर्चा की! वहां अशोक उर्वसा, जोझन लो, जॉन नाग, मोहम्मद जुनैद अख़्तर, संतोष ठाकुर, मुकेश जांगड़े, रसम बिस्वास, जैसमीन कौर, सतनाम कौर, मुस्कान कौर, सुमेधा पांडेय, धीरेंद्र मंडल, मोनिका साहा उपस्थित रहे!