रायपुर। मेयर मीनल चौबे के पदभार ग्रहण करने बाद निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहला एक्शन लिया है। मौदहापारा इलाके में सालों से जमे अवैध कब्जों को हटाया गया है। इस दौरान बड़ा संख्या में निगम अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही। मंगलवार को जयस्तंभ चौक से फाफाडीह चौक जाने वाली सडक़ के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही सडक़ में लगे ठेले-गुमटियों को भी जब्त किया गया। मंगलवार सुबह से ही नगर निगम और पुलिस की टीम अवैध दुकानों और ठेलों को हटाने की कार्रवाई कर रही थी। जिस समय ये कार्रवाई की जा रही थी उस समय निगम अमला बुलडोजर लेकर पहुंचा था। साथ ही दुकान के बाहर सडक़ पर बोर्ड और सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान भी जब्त किए गए हैं।
जहां निगम ने एक्शन लिया है वह शहर की प्रमुख सडक़ों में से एक है। अधिकारियों ने बताया कि सडक़ किनारे दुकान लगाने और कब्जे से कारण रोजाना लंबा जाम लगता है। जिसके कारण पब्लिक को परेशानी होती है। आज कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जहां सडक़ों से आगे बढ़ाकर होर्डिंग्स लगाई गई है। ऐसे दुकानदारों पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ये एक्शन लगातार जारी रहेगा। सडक़ों के किनारे खड़ी कंडम गाडिय़ों को भी जब्त किया जा रहा है। यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह टीम रोजाना यातायात बाधित होने वाले सडक़ों पर पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी।
राजधानी में मेयर बदलने के बाद पहला एक्शन
मौदहापारा में सालों से जमे कब्जों पर चला बुलडोजर
