रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में केवल खेल गतिविधियों के संचालन की मांग पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता दिखाई है। यह संज्ञान रायपुर के रहने वाले नागेंद्र ब्रम्हभट्ट की ओर से भेजे गए पत्र के आधार पर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने मामले की विस्तृत जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश भेजे हैं। साइंस कॉलेज मैदान उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है।
रायपुर के नागेंद्र ब्रम्हभट्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा था पत्र नागेंद्र ब्रम्हभट्ट ने पीएमओ को भेजे पत्र में लिखा था कि साइंस कॉलेज मैदान रायपुर शहर का प्रमुख खेल केंद्र है। जहां हर दिन बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। लेकिन, साल में लगभग 4-5 महीने मैदान का उपयोग व्यवसायिक कार्यक्रमों और राजनीतिक सभाओं के लिए होने से मैदान की सतह खराब हो जाती है, जिससे खिलाडिय़ों के अभ्यास पर बुरा असर पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बड़े सार्वजनिक और व्यवसायिक आयोजन रायपुर के नवा रायपुर जैसे विकसित क्षेत्रों में किए जा सकते हैं। जहां खेल गतिविधियों और यातायात पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं होता।
इसलिए साइंस कॉलेज मैदान को केवल खेल संबंधित गतिविधियों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए। पीएमओ ने इस मांग को दर्ज कर संबंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया है। पीएमओ ने मंत्रालय से इस मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है।
साइंस कॉलेज मैदान पर पीएमओ ने की कार्रवाई
नागेंद्र ब्रम्हभट्ट ने की थी शिकायत, खेल की जगह व्यवसायिक आयोजनों पर जांच और कार्रवाई के निर्देश



