कोसीर। ग्राम कोसीर के उगतीपारा निवासी भानु बंजारे के पत्नी श्रीमती स्मिता बंजारे का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था। गर्भवती बंजारे के जांच के दौरान पता चला कि श्वास व हृदय में परेशानी है, इसके बाद डिलीवरी का समय आने पर गर्भवती मां को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराई गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर मेंकाहारा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा में बच्चे की जान बचाने में कामयाब रहे और उनकी माता का दुखद निधन हो गया। उनके दशगात्र में गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि शामिल होकर नन्हे बच्चे का हाल चाल जान कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए आगे भी बच्चे की देखरेख रहन-सहन में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर इस दुख की घड़ी में परिवार को सम्बल प्रदान किए। पंच रामेश्वर (गब्बर),चन्दराम खूंटे, डिर्गी लाल,नेतराम बंजारे, मनोज सुमन,शशि कोशले, देवनारायण कोशले, परमानंद बंजारे, सन्तोष, प्रवीण बंजारे एवम परिवार उपस्थित रहे।
बिन मां के नवजात बच्चे को आशीर्वाद दिया-गनपत जांगडे

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
