रायगढ़। अघोर गुरुपीठ ब्रम्हनिष्ठालय, बनोरा में अघोरेश्वर भगवान रामजी का अवतरण दिवस का आयोजन 22 सितम्बर शुक्रवार को होगा । इस दिन पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के द्वारा प्रात: 8 बजे श्री गुरुचरण पादुका पूजन किया जायेगा । प्रात: 8.40 से से 9.30 के मध्य सामुहिक गुरु गीता का पाठ होगा। प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे के मध्य सामुहिक हवन होगा। प्रात: 10:00 बजे अपरान्ह 04.00 बजे तक भजन कीर्तन होगा। 12.00 बजे से 3.30 के मध्य सामुहिक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 4.30 बजे संत बाबा प्रियदर्शी राम जी के श्री मुख से आशीर्वचन का आयोजन होगा।
बनोरा में होगा अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस का आयोजन

By
lochan Gupta
