रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक समिति दादी सेवा समिति की महिला श्रद्धालु सदस्यगण हमेशा भव्यता के साथ धार्मिक आयोजन करते हैं। जिसकी एक अलग ही प्रसिद्ध है और हर कार्यक्रम में श्रद्धालुगण भाग लेकर इसे भव्यता भी देते हैं। समिति की महिला सदस्यों ने धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत 25 जुलाई तक भव्य तेरह दिवसीय मंगल पाठ का आयोजन मंदिर परिसर में किया।
दादी माता का अलौकिक श्रृंगार
धार्मिक इस भव्य आयोजन के अंतर्गत दादी माता की प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार किया गया था जिसकी खूबसूरती देखते ही बनीं। वहीं प्रत्येक दिन मंगलपाठ के लिये अलग- अलग दादी सदस्यों ने मंगलपाठ की जिम्मेदारी ली व उसे बखूबी निभाया जिनको समापन दिवस पर सम्मानित भी किया गया। इसी तरह मंगल पाठ के दौरान प्रतिदिन दादी जी का विशेष श्रंगार किया गया व दादी भक्तों से मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। वहीं सभी श्रद्धालुगण मधुर भजन गीतों व नृत्य के साथ झूम – झूम दादी जी को रिझाते रहे।
नृत्य नाटिका की मनभावन प्रस्तुति
धार्मिक इस तेरह दिवसीय दादी मंगल पाठ का समापन अवसर पर राज्य के प्रसिध्द गायक अभिषेक अग्रवाल के समधुर भजनों एवं आकर्षक नृत्य नाटिका के साथ दादी मंदिर परिसर में मनभावन प्रस्तुति दी गई जो उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वहीं महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को दादी जी का प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अध्यक्ष दर्शना सिंघल, सचिव संगीता गिरधर, कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी आशा अग्रवाल टाइटन व दादी समिति की सभी सदस्यों का बेहद सराहनीय योगदान रहा।
भव्यता के साथ हुआ दादी मंगल पाठ का समापन
मंदिर में भजन गीतों की चली बयार मस्त झूमे श्रद्धालु
