रायगढ़। अज्ञात वाहन की ठोकर से अंबुजा सीमेंट प्रा.लि. कंपनी में कार्यरत वेल्डर की मौत हो गई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चतुर राठिया ने 52 साल, निवासी जोबरो ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसका छोटा बेटा अमरसाय अंबुजा सीमेंट प्रा.लि. अंडर ग्राउंड कोल लिमिटेड में बोल्टार के पद पर विगत तीन साल से काम करते आ रहा था। 29 नवंबर की रात 11 बजे वह अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एव्ही 4963 से काम करने गया था। इस दौरान रात 4 बजे के आसपास गांव के ही रहने वाले चंद्रीका नायक ने उसे फोन करके बताया कि खुरूसलेंगा मेन रोड प्रधान तालाब के पास अमरसाय का एक्सीडेंट हो गया है। अज्ञात वाहन का चालक अमरसाय को बुरी तरह ठोकर मारकर फरार हो गया है।
चतुर राठिया ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने बड़े बेटे राम प्रसाद तथा भाई अघनु के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि अमरसाय खून से लथपथ हालत में सडक़ में पड़ा हुआ था, सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी थी।
बहरहाल मृतक के पिता चतुर राठिया की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
सडक़ दुर्घटना में वेल्डर की मौत



