रायगढ़-नगर निगम चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है रायगढ़ के विकास दूत छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी वार्डों तक पहुंचकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे है।आज इसी कड़ी ने संध्या विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 में पहुंचकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किए इस अवसर उपस्थित वार्ड वासियों के सामने अपने एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए साथ ही आने वाले समय में विकास के मामले में कैसे वार्ड का हर संभव विकास करेंगे उसकी रूपरेखा जनता के सामने रखे ,सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा एवं विकास को ही राजनीति में आने का कारण बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा की 29 वर्षों से भाजपा में कार्यकर्ता बनकर समाज के मध्य काम करने वाले जीवर्धन चौहान को महापौर का प्रत्याशी बनाया है एक सच्चे कार्यकर्ता का सम्मान सिर्फ और सिर्फ भाजपा में ही संभव है एक चाय वाला आज देश का प्रधानमंत्री बनकर राष्ट्र की सेवा में दिन रात लगा है ऐसे ही हमारे महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान भी पूरे समर्पण के साथ शहर का विकास करेगा।ओपी चौधरी ने कहा की हर वार्ड में छोटे छोटे कई प्रकार के काम होते है जैसे सार्वजनिक पूजा पाठ वाले जगह में छज्जा निर्माण,छोटी छोटी नालियों का निर्माण,खुले नालियों को कवर करने का काम ,चबूतरा निर्माण ,मुक्ति धाम निर्माण यह सब कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होनी दी जाएगी साथ बड़े कार्य जैसे तालाबों का सौंदर्यकरण,गार्डन निर्माण बड़ी सडक़ों का निर्माण ,बड़ी नालियों का निर्माण यह सब कार्य तुरंत स्वीकृत किए जाएंगे।ओपी चौधरी ने कहा की आप अपने वार्ड से संतोषी परजा को पार्षद बनाकर भेजिए ,वार्ड के विकास के लिए एक वर्ष मै 50 लाख देकर हर कार्य को करवाऊंगा और आपके वार्ड का समुचित विकास होगा।आज इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रवक्ता मनीष शर्मा,कमल पटेल,वीरेंद्र शर्मा, निसार सिद्दकी, रमेश शर्मा, अरविंद बीरदी, भास्कर मिश्रा, फागू साहू, सोमकांत शर्मा,साजिद अहमद, अमित इजारदार, मनोज परजा, लक्की राठौर, गुलाब पटेल, उमाशंकर मिश्रा, ठंडाराम सोनी, रोहित सिदार, राजेश डे, भरत टोप्पो, नीलिमा शर्मा, लक्ष्मी साहू, प्रियंका रथ, मीनाक्षी चौहान, भारती मेहर, वृंदा साहू, कु निकिता साहू, मंजू राठौर, रामनरेश राठौर, ममता शर्मा, अमेरी सिदार,सविता प्रधान,स्मिता साहू,नीतू पंडा,किरण पांडे,आरती निनावे,अंशु साहू एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित रही।