रायगढ़। एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपल्ली निवासी नित्यानंद किसान (40 वर्ष) ड्रायवरी का काम करके पत्नी व दो बच्चों का पालन -पोषण करता था। ऐसे में विगत कुछ दिनों पहले आपसी विवाद होने से उसकी पत्नी मायके चली गई, जिसको लेकर वह परेशान रहता था। ऐसे में रविवार शाम करीब 6 बजे उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे तबीयत बिगडऩे लगी तो उसके परिजन रात करीब 11 बजे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर उपचार के बाद तबीयत और गंभीर होने लगी तो उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कीटनाशक के सेवन से युवक की मौत

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
