रायगढ़। यार्ड में खड़ी मालगाडिय़ों से कोयला चोरी होने की सूचना पर आरपीएफ ने जांच के दौरान एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार को मुखबीर से लगातार सूचना मिल रही थी कि खरसिया यार्ड में खड़ी होने वाली मालगाडिय़ों से कोयला चोरी हो रही है। जिससे उनके दिशा-निर्देश पर 27 जनवरी को उपनिरीक्षक संजय कुमार एस ने हमराह बल के साथ जांच के लिए खरसिया रवाना हुए थे, तभी कैंपिंग कार्य में तैनात आरक्षक को मुखबीर से मिली सूचना पर शाम करीब पांच बजे मौका पर पहुंच कर देखे तो खरसिया यार्ड के लाईन नंबर एक पूर्वी दिशा रायगढ़ छोर के पास जमीन से एक व्यक्ति बोरी में कोयला भर रहा था, इस दौरान जब उसकी नजर आरपीएफ जवानों पर पड़ी तो उसने भागने का प्रयास करने लगा, जिससे जवानों ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया, और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय भाट पिता राजेश भाट (24 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 3 हमालपारा खरसिया का होना बताया। साथ ही उसने बताया कि खड़ी मालगाडिय़ों से कोयले को नीचे गिराते हैं और उसे बोरी में भरकर ले जाते हैं। जिससे उसे गिरफ्तार कर रायगढ़ पोस्ट लाया गया और उसके खिलाफ रेल संपत्ति अधिनियम 1966 के तहत अपराध दर्ज कर मंगलवार को विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर भेजा गया है।
मालगाड़ी से कोयला चोरी करते युवक गिरफ्तार
