रायगढ़। नगर पालिका निगम के वार्ड नंबर 19 सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल वार्ड बन गया है। जिसका मुख्य कारण यहाँ भाजपा से एक से बढक़र एक महारथी दावेदारी कर रहे हैं। वर्तमान में वार्ड नंबर 19 में भाजपा का पार्षद है। पिछली बार यह वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित था इस बार यह वार्ड सामान्य हो गया है। वार्ड क्रमांक 19 रायगढ़ नगर का एक ऐसा वार्ड है जिसमें रायगढ़ के बड़े-बड़े राजनीतिक घराने उद्योगपति व्यापारी एवं प्रतिष्ठित परिवार निवास करते हैं। इस वार्ड में पार्टी सिंबल से ज्यादा व्यक्तिगत छवि काम करती है। यहाँ भाजपा से दो दर्जन से अधिक उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर रहे हैं। कांग्रेस से भी दो-तीन प्रत्याशियों का नाम सामने आ रहा है। पर भाजपा प्रत्याशियों के सामने कांग्रेस के दावेदार कमजोर नजर आ रहे हैं। इन्हीं सब अटकलें के बीच एक नया नाम नया चेहरा उभर के आ रहा है। जो इस वार्ड नंबर 19 के चुनावी समर में कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। वार्ड क्रमांक 19 की बेटी और बहू शालू अग्रवाल भाजपा के इस किले को ढहाने के सबसे मजबूत हथियार नजर आ रही है। शालू अग्रवाल अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति से जुड़ी हैं एवं एनएसयूआई छात्र संघ के अध्यक्ष भी रही हैं। समाज में भी शालू अपनी एक अच्छी पकड़ रखती हैं अग्रसेन जयंती हो या समाज का कोई भी कार्यक्रम शालू अग्रवाल हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है एवं नेतृत्व करती है। शालू अग्रवाल के चुनावी समर में कूदने से स्थिति पूरी बदल सकती है। बहरहाल शालू अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कमेटी को वार्ड नंबर 19 से चुनाव लडऩे के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के चयन के बाद यह चुनाव और ज्यादा दिलचस्प होगा। वहीं भाजपा से पूर्व सभापति सुरेश गोयल व पूर्व पार्षद अनुप रतेरिया के बीच पेंच फंसा हुआ है। भाजपा-कांग्रेस के लिए यह वार्ड प्रत्याशी चयन को लेकर टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इन दिनों वार्ड क्रमांक 19 की चर्चा पूरे शहर में है। जहां दोनो ही पार्टी दावेदारों के बीच सामान्जस्य बैठाने में सफल नहीं हो पा रही है। भाजपा ने तो पैनल बनाकर संभागीय चयन समिति को भेज दिया है। यही स्थिति कांग्रेस में देखी जा रही है। हालांकि कांग्रेस से शालू अग्रवाल की दावेदारी सामने आने पर भाजपाई महारथियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अगर कांग्रेस शालू अग्रवाल को प्रत्याशी बनाती है तो वार्ड क्रमांक 19 में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।