रायगढ़। सोशल मंच के जरिए बेटियों की तस्वीरों को साझा करते हुए वित्त मंत्री विधायक ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मातृशक्ति के सपनों को साकार करने वाली ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के एक दशक पूर्ण होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा
2015 में शुरू हुई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक अभियान नहीं, बल्कि विकसित, आत्मनिर्भर और समावेशी भारत की नींव है। यह योजना भारत की लोकतांत्रिक चेतना को प्रतिबिंबित करती है। समाज को शिक्षा से सशक्त बनाते हुए इस योजना को साकार करने के लिए मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए ओपी ने कहा बेटियां परिवार का मान ओर देश का अभिमान है।
बेटियां हैं परिवार का मान, देश का अभिमान-ओपी चौधरी
