खरसिया। नगर की धन्य धरा पर पांच दिवसीय श्री श्याम गुणगांन महोत्सव 09 से 13 जनवरी को बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री श्याम गुणगांन महोत्सव में 09 से 13 जनवरी को पांच दिवसीय भगवान की लीलाए, निशान यात्रा, भव्य भंडारा एवं रात्रि में भजनों एवं नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से जिवंत झाकियों का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें देश के जाने माने भजन सम्राटों का आगमन खरसिया में हो रहा है।
धर्म नगरी खरसिया में विगत 20 वर्षो से बाबा श्याम का ढंका बजाने वाली नगर ही नही अंचल में ख्याती प्राप्त संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा पांच दिवसीय श्री श्याम गुणगांन महोत्सव भजनामृत वर्षा का भव्य आयोजन 09 से 13 जनवरी 2025 को रखा गया है। श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि श्याम कुटुम्ब विगत कई वर्षो से श्री श्याम गुणगान महोत्सव बड़ी धुम धाम से मनाते आ रहा है, बाबा श्याम के विषेश आषीर्वाद से बाबा श्याम का भव्य मंदिर का निर्माण तेरह वर्ष पूर्व नगरवासियों एवं अंचल के श्याम प्रेमियों के सहयोग से निर्माण हुआ था। 21 वॉं श्री श्याम गुणगान महोत्सव धुम धाम से मनाया जावेगा। नगर के श्याम कुटुम्ब के सदस्यों द्वारा श्याम महोत्सव को भव्यता प्रदान करने की तैयारी जोरो से की जा रही है जो कि पूर्णतया की ओर है। श्याम कुटुम्ब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि श्रीश्याम कुटुम्ब द्वारा 09 जनवरी से 13 जनवरी को पांच दिवसीय भगवान की लीलाओं का वर्णन, निशान यात्रा, भव्य भण्डारा, भजनामृत वर्षा एवं जिवंत झाकियों आयोजन किया जावेगा।
गोस्वामी गोविन्द बाबा, अग्निशिखा महाराज का होगा सानिध्य प्राप्त
श्री श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि खरसिया नगर में श्री श्याम महोत्सव श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा जो विगत कई सालो से मनाया जा रहा है भजन सम्राट नन्दकिशोर शर्मा, नन्दू एवं परम पूज्य गुरूदेव गोस्वामी गोविन्द बाबा के विशेष आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणा से ही धूम धाम से श्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है। श्री श्याम गुणगान महोत्सव में भक्तों को आशीर्वाद देने परम पुज्य गुरूदेव गोस्वामी गोविन्द बाबा, मथुरा एवं चैतन्य अग्निशिखा महाराज का पावन सानिध्य सभी भक्तेां को प्राप्त होगा।
चाकलेट, बिस्कीट एवं फुलों एवं ड्रायफ्रुट से होगा बाबा का मनमोहक श्रृंगार
श्री श्याम गुणगान महोत्सव पांच दिवसीय में बाबा श्याम का श्रृंगार बाबा के भक्तों के द्वारा प्रत्येक दिवस अलग अलग रूप में बाबा का श्रंृंगार दिल्ली से पधारे पण्डित द्वारा बाबा का श्रृंगार चाकलेट के माध्यम से कलकत्ता के बाबा की विशेष मालाओं से फुलों के द्वारा अद्भुत श्रृंगार किया जावेगा। लखदातार परिवार, शिव अग्रवाल कुड़ेकेला वाले, रितु जनरल स्टोर घरघोडा, शिबु अग्रवाल आकाश इवेंट, खरसिया, आस्था इलेक्ट्रीकल, खरसिया, श्याम प्रेमी, खरसिया, रामचन्द्र संतोश कुमार, रामपुर, श्रीमति मधु मानस अग्रवाल, सक्ती, श्याम प्रेमी, खरसिया, गिरधारीलाल विकासकुमार, बिलासपुर, द्वरा अलग अलग श्रृंगार गुणगान महोत्सव के दौरान भक्य दरबार के साथ साथ श्याम बिहारी मंदिर में भी बाबा श्याम का श्रृंगार इसी तरह किया जावेगा। बाबा श्याम के साथ बजरंग बली एवं शिव परिवार को प्रत्येक दिवस अलग अलग पोशाक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में हमेशा अग्रणी रहने वाले श्रीमति वंदना बजरंग अग्रवाल एल.आर. द्वारा प्रत्येक दिवस पोशाक अर्पण किया जावेगा।
तीन दिवसीय भगवान की लीलाओं से होगा श्याम महोत्सव का प्रारंभ
श्याम गुणगान महोत्सव के 21वें वार्षिक उत्सव पर भगवान की लीलाओं का वर्णन प्रथम दिवस शिव विवाह, दुर्गा लीला, द्वितीय दिवस राम लीला, एवं तृतीय दिवस श्री कृष्ण लीला एवं बाबा श्याम की लीला का वर्णन करते हुए राहुल वैष्ण्वी कला मंच मुरादाबाद एवं उनकी टीम द्वारा मार्मीक जिवंत झाकियो के साथ वर्णन किया जावेगा। भगवान की लीलाओं का वर्णन शाम 04:11 बजे बाबा की ज्योत प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया जावेगा। जिसके जजमान के रूप में 1. तुहीराम अरूण कुमार (हमालपारा), खरसिया, 2.रेखराज अग्रवाल, डभरा, 3. श्रीमति अनिता-संजीवन अग्रवाल (बरतुंगा वाले), खरसिया, 4.पार्थ कबुलपुरिया, पिता – सन्नी कबुलपुरिया, खरसिया, 5.आशीष अग्रवाल (धुरकोट वाले), खरसिया, 6. शिव कुमार अग्रवाल (कुड़ेकेला वाले) खरसिया, 7. विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मे. आस्था गारमेंन्ट्स, खरसिया, 8. विश्वनाथ विजय कुमार, खरसिया 9. गुलाबचंद मुकेश कुमार मित्तल, खरसिया, 10. मनोज कबुलपुरिया जी, खरसिया, 11. श्रीमति रिना – हरिश शर्मा जी, खरसिया, 12. गुप्त श्याम प्रेमी (1), खरसिया, 13. गुप्त श्याम प्रेमी (2) खरसिया, 14. शंकरलाल निलेश कुमार (शंकर गैस), खरसिया, 15. श्रीमति अमिता – राजेन्द्र अग्रवाल (नुतन), खरसिया, 16. मनोज बेरीवाल (टिम्बर), रायगढ़, 17. अशोक मित्तल जी, रायगढ़, 18. महेन्द्र अग्रवाल जी, सक्ती, 19. गुप्त श्याम प्रेमी (3), खरसिया, 20. श्रीमति गायत्री – सुरेश चन्द्र अग्रवाल, रायगढ़, 22. विष्णुप्रसाद निशांत कुमार अग्रवाल (फुडिस रेस्टोरेंट) खरसिया, 23. श्रीमति मीना मोहन मित्तल जी, भुपदेवपुर, 24. अंगनुराम महावीरप्रसाद जी, खरसिया, 25. गुप्त श्याम प्रेमी (4) खरसिया, 26. बसंतलाल जितेश कुमार भंवरपुर, 27. श्रीमति प्रिया – हिमांशु गोयल खरसिया, 28. ओमप्रकाश अशोककुमार (बरतुंगा वाले), खरसिया, 29.श्रीमति ममता सजन अग्रवाल छाल, 30. महेन्द्र अग्रवाल छाल नवापारा, 31. श्रीमति विमला देवी सुभाष अग्रवाल (सुभाष जनरल) खरसिया, 32. प्रदीप अग्रवाल हाटी, 33. श्रीमति रामभतेरी – नरेश अग्रवाल ऐडू, 34. ओमप्रकाश गोयल (अम्बिका ज्वेलर्स) खरसिया, 35.श्रीमति प्रिती – सुनिल सुल्तानिया खरसिया, 36. श्रीमति जानवी अमन अग्रवाल (तोता), खरसिया, 37. श्रीमति बबीता बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा वाले), रायगढ़, 38.श्रीमति माया – हरबिलास अग्रवाल रायगढ़, 39. श्रीमति कविता सचिन बंसल रायगढ़, 40. भोला प्रकाश मित्तल, किरोड़ीमलनगर 41. श्रीमति साक्षी ऋ षभ अग्रवाल (एल.आर.), खरसिया, 42. श्रीमति संगीता गोपाल अग्रवाल करगीरोड़ कोटा, 43. कमलेशकुमार सोनु अग्रवाल (गोडम वाले) रायगढ़, 44. श्रीमति नीमा नरेश अग्रवाल (जय अम्बे राईस मील) खरसिया, 45. श्रीमति अंजू संतोष अग्रवाल (सी.ए.) खरसिया, 46. अनिल अग्रवाल (फगुरम वाले), खरसिया, 47. नारायण प्रसाद अग्रवाल, कुडुमकेला, 48. ओंकारमल आशीषकुमार खरसिया, 49. श्रीमति निकिता रूपेश सराफ खरहसया, 50. श्रीमति सम्पति देवी राजेन्द्र अग्रवाल (के.बी.), खरसिया, 51. श्रीमति सीमा दिनेश अग्रवाल (जय अम्बे फोल), खरसिया,। संस्था के संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि लीलाओं में 51 भक्तो को जजमान बनाया गया है। सभी जजमनो को लीला श्रवण करने के लिये विशेष व्यवस्था संस्था द्वारा की गयी है। सभी जजमानो द्वारा अपने परिजनों के साथ लीला विश्राम के पश्चात प्रतिदिन बाबा की आरती करने के पश्चात 11 जनवरी को लीला के विश्राम दिवस में सभी भक्तों को आये हुए संतों के हाथों से जजमानों को प्रसाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया जावेगा।
बर्फ की वादियों में जगन्नाथ मंदिर के रूप में भव्य दरबार – अशोक पंचाल
गुणगान महोत्सव में बाबा का भव्य चालीस फुट लम्बा एवं 22 फिट उंचा बाबा का दरबार जो विगत 20 वर्षो से बनाया जाता रहा है छत्तीसगढ़ के जाने माने थर्माकोल के दरबार में अपनी पूरे देष में अलग पहचान बनाने वाले रायगढ़ के अशोक पंचाल द्वारा बनाया जावेगा। उक्त दरबार मुरलीधर अग्रवाल के सौजन्य से बनाया जावेगा। थर्माकोल से बाबा का भव्य दरबार 13 जनवरी को भव्य रूप से जगन्नाथ जी का मंदिर, बर्फ की वादियों में श्याम जी का श्रृंगार कर बाबा श्याम सभी को आशीर्वाद देंगे। वही बाबा श्याम के साथ साथ संकट मोचन हनुमान जी एवं श्ंांकर भगवान का भी भव्य दरबार झांकी के रूप में गुणगान महोत्सव में भक्तों को दिखाने का प्रयास किया जावेगा।
हाथो में जो उठालेते है जो श्याम का निशान उनकी जिंदगी में कभी होती नहीं शाम
चतुर्थ दिवस 12 जनवरी को शाम 04:11 बजे भव्य निषान यात्रा निकाली जायेगी। भव्य निषान यात्रा में 1111 भक्तों द्वारा बाबा का निषान बाबा के चरणों में अर्पित कर अपनी अपनी मनोकामना की बाबा से अर्जी लगायेंगे। श्याम बाबा की भव्य निषान यात्रा नगर के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर डभरा रोड़, सुभाश चौक, स्टेषन रोड़, लखीराम चौक, फकीर गली, मुन्षी चौक, मौहापाली रोड़, पोस्ट ऑफिस रोड़, चंदन ताल रोड़, एकांगी मार्ग नगर के सभी प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर ष्याम बिहारी मंदिर पहुचेगी। भव्य निषान यात्रा में बाबा श्याम का दरबार रथ के उपर सजाया जायेगा जो के आकर्शण का केन्द्र होगा। निशान यात्रा में बाबा के दरबार के साथ साथ ग्रामिणों द्वारा मोर पंख कर्मा नृत्य ढोल ढोलक झांझ द्वारा विशेष बाजा, बैंड बाजा धमाल आतिषबाजी आदि रहेगी। निशान यात्रा में हजारों की संख्या में नगर एवं अंचल से आये श्याम प्रेमी पुरूष महिला एवं बच्चे बाबा का निषान लेकर बाबा की जय घोस के साथ निशान यात्रा में शामिल होंगे। यह भव्य निशान यात्रा श्याम बिहारी मंदिर में रात्रि 8:11 बजे पहुचने के पष्चात बाबा की आरती कर भक्तों एवं नगर वासियों के लिए विषाल भण्डारे का आयोजन श्याम कुटुम्ब द्वारा किया जावेगा।
निशान यात्रा में बाबा श्याम, राधा कृष्ण जी एवं अनेक अदभुद झाकियों का होगा वर्णन
गुणगान महोत्सव के अवसर पर आकर्शण नृत्य नाटिका मुरादाबाद के राहुल एण्ड पार्टी द्वारा भगवान कृष्ण द्वारा बाबा श्याम, राधा कृष्ण एवं अनेक अदभुद झाकियों के साथ निशान यात्रा के दौरान भक्तों के साथ पैदल चलेंगी। राहुल एण्ड पार्टी द्वारा अपनेक प्रकार की जिवंद झाकियो का वर्णन शोभा यात्रा के दौरान नगर के चौक चौराहे पर अपनी आकर्षण प्रस्तुती करेंगे।
भव्य भण्डारे का होगा आयोजन
श्री श्याम गुणगान महोत्सव में श्याम कुटुम्ब द्वारा महोत्सव स्थल पर 12 जनवरी को रात्रि 08:11 बजे से विशाल भव्य भण्डारे का आयोजन श्री श्याम गुणगान महोत्सव स्थल पर किया जायेगा जिसमें चार हजार से अधिक श्याम भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उक्त भण्डारा प्रसाद वेदान्ता वॉसरी एण्ड लॉजिस्टीक प्रा. लि. द्वारा बाबा श्याम को अर्पण किया जायेगा। खुशनसीब है भक्त वो जो प्रसाद श्याम का पाते है, कलीयुग का अमृत है यह जिवन में तर जाते है। श्री श्याम गुणगान महोत्सव में बाबा के चरणों में भक्तों द्वारा 25 से भी ज्यादा भक्तों द्वारा सवामणी का प्रसाद एवं 4 श्याम प्रेमियों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जावेगा। छप्पन भोग का प्रसाद श्रीमति प्रीति सुनिल सुल्तानिया, खरसिया, रितु जनरल स्टोर्स, घरघोड़ा एवं चंदगीराम कोल्ड स्टोरेज, रायगढ़ एवं जय बाबा बैद्यनाथ राईस मील बोड़ासागर द्वारा लगाया जावेगा। बाबा श्याम को प्रसाद अर्पण कर अपनी मनोकामना की अर्जी बाबा को लगायेंगे।
आ रहे है देश के जाने माने भजन गायक
श्री श्याम गुणगान महोत्सव के पांचवे दिन 13 जनवरी को देश के जाने माने भजन गायकों का आगमन खरसिया नगर में हो रहा है। श्री श्याम भजनामृत वर्षा में रात्रि 08:11 बजे बाबा की ज्योत प्रज्जवलीत कर आरती करने के पश्चात भजनों की अमृत वर्षाण प्रारंभ की जावेगी। भजनामृत वर्षा में रजनी राजस्थानी, जयपुर, विशाल शैली, पटियाला, संजय सैन, सुरजगढ़ दरबार, राजेश बंसल, खरसिया, अभिषेक अग्रवाल, खरसिया आदि गायको द्वारा अपनी मधुर वाणी से बाबा के भजनों से बाबा एवं भक्तों को रिझायेंगे। श्री श्याम भजनामृत वर्षा जागरण कि पष्चात बाबा की आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जावेगा।
तैयारी मे ंजुटे है खरसिया के श्याम भक्त
श्री श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, हरिष शर्मा, शंकर अग्रवाल, कैलाश सपना, बजरंग अग्रवाल,, रमेश अग्रवाल, राजेश बंसल, विनोद ए.आर., मनोज एरन, कन्हैया षर्मा,, मनोज गर्ग, कैलाश प्रेस, निकुंज अग्रवाल, मनोज कबुलपुरिया, पप्पु अग्रवाल (हर्ष) हमालपारा, बिट्टू शर्मा, ऋषभ अग्रवाल एल.आर., मनोज अग्रवाल अम्बिका, सुनिल सुल्तानिया, संदीप बरेलिया, अरूण बंसल, सचिन अग्रवाल, संजय एस.आर.एम., आदि सदस्य श्याम गुणगान महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए अभी से जोर सोर से तैयारी में जुट गये है। श्री श्याम कुटुम्ब ने नगर के साथ साथ अंचल के सभी धर्मप्रेमियों से अपील की है कि श्याम गुणगणन महोत्सव के समस्त कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावें।
पांच दिवसीय 21वॉं श्री श्याम गुणगान महोत्सव की तैयारी पूर्णत: की ओर
तीन दिवसीय भगवान की लीलाओं का वर्णन, निशान यात्रा, भव्य भण्डारा, भजनामृत वर्षा एवं जिवंत झाकियों का होगा वर्णन
