रायगढ़। हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र उपाध्याय (38 वर्ष) जो पटेलपाली पेट्रोल पंप में सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं, जो विगत 16 नवंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे अपने घर पहुंचा तो उसके घर केसामने मोहल्ले के युवक विकास चौहान, अजय मेहर और उसका साथी आपस में गाली-गलौच कर रहे थे, जिससे उसने ठोका तो युवकों ने नाराज होकर धर्मेंद्र से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र को गंभीर चोटें आईं। जिसकी शिकायत पर जुटमिल पुलिस ने आरोपियों के विरुध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज करते हुए विकास चौहान उर्फ विक्की (26) और अजय मेहर (23) को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार—लोहे की खुरपी और तलवार बरामद किए। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जानलेवा हमला करने वाले दो जेल दाखिल
