रायगढ़। जन्माष्टमी महापर्व को शहरवासी यादगार ढंग से मना रहे हैं। शहर के हर स्थानों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा विगत 24 अगस्त से अनवरत महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन व प्रसाद वितरण सुबह से शाम तक किया जा रहा है। वहीं आज 26 अगस्त को भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में महाभंडारा का आयोजन किया गया।
मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के पास प्रसाद वितरण
शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के पास समाज सेवी गोपाल अग्रवाल व श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने हर वर्ष की तरह जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपनी माता बिनी देवी की याद में खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया जो सुबह दस बजे से रात तक अनवरत चलता रहा।जहाँ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह शहर के विभिन्न स्थानों में सामाजिक संस्थाओं के श्रद्धालुओं ने महाभंडारा का आयोजन किया जो देर रात तक चलता रहा जहां लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ब्राम्हण समिति ने किया प्रसाद वितरण
शहर के मारवाड़ी ब्राम्हण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा और मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती रमा दीपक शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने ओव्हर ब्रिज के नीचे भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के पावन अवसर पर महाभंडारा लगाया। जो दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ और अनवरत रात तक चलता रहा। जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।वहीं लोगों ने मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा समिति के इस नेक धार्मिक पहल की हृदय से सराहना की।
कॉपी निर्माता उद्योग संघ का दो दिवसीय भंडारा
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ के सभी सदस्यों द्वारा विगत 27 वर्षों से नि:शुल्क भोजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक इस परंपरा के अंतर्गत आज दूसरे दिन भी गौरी शंकर मंदिर चौक, इंडियन गैस के बगल में सुबह 11 बजे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर व उनको श्रद्धा का भोग लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रसाद का शुभारंभ समाजसेवी बजरंग लाल अग्रवाल, समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं कॉपी निर्माता संघ के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में किया गया।नि:शुल्क लगाए गए भोजन प्रसाद शिविर सुबह 11 बजे से रात तक चलता रहा। जिसमें दूर – दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से श्री हरि का प्रसाद ग्रहण किया।वहीं श्रद्धालु श्रीनाथ अग्रवाल ने बताया कि यह नि:शुल्क भोजन प्रसाद शिविर आज 26 अगस्त की रात तक अनवरत चलता रहेगा। दो दिवसीय नि:शुल्क भोजन प्रसाद शिविर के आयोजन को भव्यता देने में समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, गोविंद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, श्रीनाथ अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल पीआरए ग्रुप और अनूप बंसल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।वहीं रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ के इस नि:शुल्क भोजन प्रसाद शिविर की हजारों लोग सराहना कर रहे हैं।
फ्रेंड्स फाउंडेशन रायगढ़ राइडर्स का महाभंडारा
शहर के इतवारी बाजार में फ्रेंड्स फाउंडेशन रायगढ़ राइडर्स के सभी सदस्यों ने समाजसेवी अनूप बंसल एवं सतनाम सिंह वाधवा (पाल्ली) के विशेष मार्गदर्शन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर आज सुबह 10 बजे भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर महाभंडारा का शुभारंभ किया जो अनवरत रात तक चलता रहा। वहीं इस महाभंडारा में हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया व दिए गए प्रसाद की सराहना की।
युवक संघ महाभंडारा में लगा रेला
शहर के रामनिवास टॉकीज चौक में पूर्व सभापति सुरेश गोयल के विशेष मार्गदर्शन में विगत दो वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के अवसर पर युवक संघ के सदस्यों द्वारा अनवरत दो दिनों तक महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के दिन भी युवक संघ के सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर महाभंडारा सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया गया जो अनवरत देर रात तक चलता रहा व हजारों लोग इस महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।वहीं युवक संघ के इस पहल की शहरवासियों ने बेहद सराहना कर रहे हैं।