रायगढ़। विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अतंर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है छात्राओं द्वारा नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 60 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री पतरस किंडो, व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जयनारायण नायक एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शिवानी शर्मा व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण भी सम्मिलित हुए।