रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक लॉयंस क्लब मिडटाउन रायगढ़ के सदस्यों ने अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में व कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर अग्रवाल, डॉ दयानंद अवस्थी और कार्तिकेश्वर मैत्री के सानिध्य में विगत 12 अक्टूबर को शहर के अग्रोहा भवन में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शतरंज प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया।
65 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में शहर के 65 होनहार खिलाडिय़ों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।वहीं 6 राउंड में खेले गए प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। वहीं जूनियर बच्चों की खेल के प्रति रुझान को देखकर जिला शतरंज संघ अभिभूत रहा। साथ ही अभिभावक भी खूब समर्पण के साथ बच्चों के लिए मेहनत करते नजर आए। लॉयंस क्लब के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा रायगढ़ में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने से खिलाडिय़ों को निश्चित ही प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही आयोजन समिति के लॉयंस शिवशंकर अग्रवाल, डॉ दयानंद अवस्थी और कार्तिकेश्वर मैत्री की महत्वपूर्ण भूमिका से आयोजन शानदार एवं सफल रहा। वहीं मैच के दौरान सभी सदस्यों व बच्चों ने लॉयन सत्यप्रकाश रतेरिया का जन्मदिन भी यादगार ढंग से मनाया।
प्रतिभवान खिलाडिय़ों को दिया गया पुरस्कार
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत टॉप टेन खिलाड़ी में गगन साहू, गौरव बेहरा, रिशित अग्रवाल, प्रांजल बिश्वाल, नैतिक चौबे, आदित्य अग्रवाल पार्क एवेन्यू, हूनर साव, ओमप्रकाश से_ी, चेतन देवांगन व निर्मल अग्रवाल रहे। वहीं अंडर सेवन में प्रथम सार्थक अग्रवाल, द्वितीय शिवांश अग्रवाल, अंडर 9 में प्रथम निर्भय सिंह, द्वितीय विवान पोपट, अंडर 11 में प्रथम अथर्व तिवारी, द्वितीय पार्थ अग्रवाल, अंडर 13 में प्रथम हर्षित गुप्ता, द्वितीय शिवेश अग्रवाल व बेस्ट फिमेल में प्रथम सताक्षी अग्रवाल, द्वितीय श्रीजा राउत रहीं। इन सभी खिलाडिय़ों को लॉयंस क्लब मिडटाउन ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल, विनोद अजंता,संजय कार्ड, राजेश आरडीएस, उमेश थवाईत, दीपक मित्तल, संजू छाबड़ा, सुनील गर्ग, सत्यप्रकाश रतेरिया, पुरंजन पटेल, शिवशंकर अग्रवाल, डॉ दयानंद अवस्थी सहित सभी लॉयंस क्लब मिडटाउन परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
अग्रोहा भवन में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खिलाडिय़ों ने किया कमाल
लॉयंस क्लब मिडटाउन रायगढ़ की अभिनव पहल
