रायगढ़। घरघोड़ा नगर के नवापारा मोहल्ले में रविवार की दोपहर सडक़ किनारे झाडिय़ों में एक अज्ञात शख्स की नग्न अवस्था में सड़ी गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा-तमनार मार्ग में रविवार की दोपहर घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड नं. 8 नवापारा में एक अज्ञात शख्स की नग्न अवस्था में लाश मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की लाश 5 से 6 दिन पुरानी है और शव से दुर्गध आने की वजह से आज मृतक का शव मिला है और उनके अनुसार हत्या की आशंका जताई जा रही है।
गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मौके पर मिले सबूतों को इक_ा कर आगे की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक के शव के पास से पुलिस को प्रारंभिक जांच में लल्लू सिंह पिता संजय सिंह, निवासी ग्राम चिनिया पोस्ट चिनिया गढवा झारखण्ड के नाम का आधार कार्ड एवं लल्लू सिंह के नाम से फिनो बैंक का एटीएम कार्ड मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार हत्या कर शव को यहां फेकने की आशंका जताई जा रही है।
पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर ने बताया कि घरघोड़ा नवापारा वार्ड नं. 8 में अज्ञात शख्स की लाश मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
झाडियों में युवक की मिली सड़ी गली लाश से सनसनी
हत्या कर शव फेंकने की आशंका
