रायगढ़। कमरे में सो रही महिला को सर्प ने डंस लिया। जिससे परिजनों को पता चला तो पहले झाड़-फुक कराए, लेकिन जब ठीक नहीं हुई तो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर स्थित न्यूशांति नगर उच्चभिट्टी निवासी कमलेश्वरी साहू पति सुरेंद्र साहू (35 वर्ष) शनिवार रात को परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी। ऐसे में देर रात सर्प ने उसके पैर में डंस लिया, साथ ही सर्प उसके साड़ी में छूपा था। ऐसे में रविवार को सुबह करीब सात बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो, परिजन उसे जगाने गए, तो वह अचेत पड़ी थी। साथ ही सर्प भी वहीं पर बैठा था।
ऐसे में परिजनों ने सर्प को कैद कर लिया और महिला को झाड़-फुंक के लिए कैथा मंदिर लेकर गए, परिजनों का कहना था कि मान्यता है कि यहां जो भी सर्पदंश से पीडि़त आता है तो उसकी जान बच जाती है। ऐसे में कई घंटे तक झाड़-फुक हुआ, लेकिन महिला को होस नहीं आया, ऐसे में दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सर्प को रखा है कैद
परिजनों ने बताया कि सर्प कमलेश्वरी को डंसने के बाद उसके साड़ी में छुपकर बैठा था, इस दौरान जब महिला को हिलाए तो एकाएक बाहर आ गया, जिससे उसे पकडकऱ कैद करके रखे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि दो जगह उसने डसा है, जिससे उसकी मौत हुई है।
झाड़-फुक के चक्कर में गई सर्प दंश पीडि़ता की जान
