रायगढ़। अघोर गुरु पीठ बनोरा की मुख्य शाखा की उत्तर प्रदेश ललितपुर स्थित इकाई अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम में आज रविवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 192 मरीजों को लाभ मिला। शिविर में मरीजों का इलाज प्रात: 10 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक किया गया। प्रयागराज आश्रम में नियमित सेवाएं देने वाले चिकित्सक सुनील पटेल, के एस मिश्रा ने शिविर में आए मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर परामर्श के साथ दवाई वितरित की गई। निकटवर्ती ग्राम भोरेंसिल, बिगहा, वृद्धा, लखनपुर, नंदीपुरा, नंदनबरा, लखनपुर,सहित ललितपुर जिले से आए मरीजों को दवाओं का वितरण मनोज सचान फार्मासिस्ट, एवं चिकित्सक के.एस.मिश्रा द्वारा किया गया। मरीजों के एक सप्ताह की दवाएं नि:शुल्क दी गई। शिविर में आए मरीजों को चिकित्सक सुनील पटेल द्वारा मरीजों को दिनचर्या में सुधार की जानकारी दी गई।घरेलू उपचारों के जरिए बीमारियों के इलाज की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा यह चिकित्सा पद्धति खान पान में सुधार के जरिए बीमारियों का इलाज करती है। खान पान की शैली को बीमारियों की बड़ी वजह निरूपित करते हुए कहा दिनचर्या में नियमित योग प्राणायाम को शामिल करना आवश्यक है। अवधूत भगवानराम सेवा आश्रम भोरसिल, ललितपुर की स्थापना परमपूज्य अघोर मूर्त श्रद्धेय भैयाजी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में परमपूज्य सरकार अघोरेश्वर भगवानराम के मार्गदर्शन में की गई थी। परम पूज्य अघोरेश्वर की वाणियों एवं 19 सूत्रीय कार्यक्रम सहित भारत के सनातन धर्म सर्व धर्म,पंथ,विचारों के सनातन सत्य की स्थापना एवं प्रचार के उद्देश्यों के लिए की गई है। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में इस आश्रम में मानव सेवी गतिविधियां नियमित संचालित हो रही है।