रायगढ़। जिले के लैलूंगा क्षेत्र में दुकान के सामने खडी कार का कांच तोडक़र 1 लाख रूपये की नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिराईखार का रहने वाला मनेश पैंकरा 36 साल खेती किसानी का काम करता है। 30 अक्टूबर को मनेश अपनी वेगानार कार से लैलूंगा एसबीआई बैंक पहुंचा। जहां दीपावाली पर्व की खरीददारी के लिए उसने बैंक से 1 लाख रूपए निकाले और कार के डिक्की में उसे रखकर नीरज प्रोविजन स्टोर पहुंचा। कार को बाहर खड़ीकर कुछ सामान लेने के लिए भीतर गया और कुछ देर बाद बाहर आया, तो उसने देखा कि कार के बाएं साईड के कांच को किसी अज्ञात चोर ने तोडक़र डिक्की में रखे 1 लाख रूपए को लेकर फरार हो गया है।
घटना के बाद उसने आसपास पूछताछ किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में वह मामले में पता कर ही रहा था, लेकिन रविवार तक उसका कोई पता नहीं चलने पर आज उसने लैलूंगा थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट लिखाया। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि आज पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कार का कांच तोडक़र ले उड़े 1 लाख
कार का कांच तोडक़र ले उड़े 1 लाख
